‘उमेद पंख विश्वासाचे’ उपक्रम का कार्य पवित्र हैं

एड. भैय्यासाहेंब पुसदेकर का प्रतिपादन

अमरावती /दि.1 – ‘उमेद पंख विश्वासाचे’ इस उपक्रम द्वारा चलाए जा रहें नि:शुल्क जयपुर फुट वितरण उपक्रम का कार्य पवित्र हैं. ऐसा प्रतिपादन श्री शिवाजी शिक्षण संस्था के उपाध्यक्ष एड. भैय्यासाहेब पाटिल पुसदेकर ने किया. श्री शिवाजी शिक्षण संस्था की अगुवाई में 18 से 31 दिसंबर के दौरान आयोजित कुत्रिम अंग प्रत्यारोपन कार्यक्रम का आयोजन डॉ. पंजाबराव देशमुख स्मृति वैद्यकीय महाविद्यालय व अस्पताल में किया गया था. जिसके समापन के अवसर पर वे अध्यक्ष के तौर पर बोल रहे थे.
इस अवसर पर प्रमुख अतिथी के रूप में महाराष्ट्र आरोग्य विद्यापीठ नाशिक के होमिओपॅथी विभाग के पूर्व अधिष्ठाता डॉ. अरूण भस्मे, श्री शिवाजी शिक्षण संस्था के कार्यकारिणी सदस्य प्रा. सुभाषराव बनसोड, प्राचार्य केशवराव गावंडे, सचिव डॉ. वि.गो. ठाकरे, अधिष्ठाता डॉ. ए.टी. देशमुख, इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी अकोला के डॉ. किशोर मालोकर, जयपुर फुट उपक्रम के प्रणेता अर्किटेक रामेश्वर मनियार, अंबादास खोब्रागडे, आर्ट फाउंडेशन पुणे की अध्यक्षा रजनी अंबादे, सचिव आकाश अंबादे, समन्वयक संदीप पुंडकर, चंदु खेडकर, डॉ. गजानन वाकोडे, इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी अकोल के मानद सचिव प्रभजीत िंसंह बछेर , श्रद्धा वासनिक, प्रकाश गवली उपस्थित थे.
भैय्यासाहेब पुसदेकर ने अपने संबोधन में आगे कहां की यह उपक्रम यानी कल के दु:खोे के आसु आज खुशी के बन गए हैं. इतना अच्छा यह उपक्रम है ऐसा कहते हुुए उन्होंने आयोजको का आभार व्यक्त किया. वहीं आर्किटेक रामेश्वर मनियार ने अपना मनोगत व्यक्त करते हुए कार्यक्रम की भूमिका विषद की डॉ. पंजाबराव देशमुख स्मृति वैद्यकीय महाविद्यालय व अस्पताल, इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी, आर्किटेक रामेश्वर मनियार एवं अंबादास खोब्रागडे फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान आयोजित नि:शुल्क जयपुर फुट उपक्रम में कुल 1111 दिव्यांगोे को नि:शुल्क कुत्रिम अंगो का वितरण किया गया. कार्यक्रम का प्रास्ताविक अधिष्ठाता डॉ ए.टी. देशमुख नें किया व संचालन वैष्णवी धर्माले तथा आभार आकाश अंबादे ने माना

Back to top button