संपत्ति का गलत विवरण देना पड गया राजेश शादी पर भारी

प्रभाग क्र. 18 से नामांकन ही हो गया खारिज

* कांग्रेस पदाधिकारी मुन्ना राठोड व समीर जवंजाल ने उठाई थी आपत्ति
अमरावती/दि.1 – स्थानीय प्रभाग क्र. 18 राजापेठ-संत कंवरराम की ड-सीट से भाजपा प्रत्याशी के तौर पर अपना नामांकन प्रस्तुत करनेवाले राजेश शादी की दावेदारी को गत रोज उस समय जबरदस्त झटका लगा, जब नामांकन दाखिल करते समय संपत्ति के ब्यौरे व अन्य आवश्यक आर्थिक जानकारियों का विवरण सही तरीके से प्रस्तुत नहीं किए जाने को लेकर मिली आपत्ति को सही पाते हुए निर्वाचन निर्णय अधिकारी व उपजिलाधीश दुर्गा देवरे ने राजेश शादी के नामांकन को ही खारिज कर दिया. भाजपा की ओर से पार्षद पद के प्रत्याशी रहनेवाले राजेश शादी की दावेदारी के खिलाफ कांग्रेस प्रत्याशी मुन्ना राठोड एवं कांग्रेस पदाधिकारी समीर जवंजाल द्वारा निर्वाचन निर्णय अधिकारी के समक्ष आपत्ति दर्ज कराई गई थी. जिस पर हुई सुनवाई के बाद निर्वाचन निर्णय अधिकारी ने आपत्तिकर्ताओं के पक्ष को सही पाया और भाजपा प्रत्याशी राजेश शादी के नामांकन को पूरी तरह से खारिज कर दिया. जिसके चलते प्रभाग क्र. 18 की ड-सीट से भाजपा प्रत्याशी के तौर पर दावेदारी पेश करनेवाले राजेश शादी अब चुनावी रेस से बाहर हो गए है. इसे राजेश शादी सहित भाजपा के लिए एक बडा झटका माना जा रहा है.
उल्लेखनीय है कि, इस समय मनपा चुनाव को लेकर भाजपा की मुश्किले लगातार बढती जा रही है. जहां गत रोज खुद को टिकट नहीं मिलने के चलते भाजपा के कई पुराने व निष्ठावान कार्यकर्ताओं ने भाजपा के स्थानीय पदाधिकारियों को जमकर आडे हाथ लिया था. वहीं कल देर शाम भी प्रभाग क्र. 18 राजापेठ-संत कंवरराम में भाजपा के दो प्रत्याशियों के नामांकनों में तकनीकी खामिया पाई गई. जिसमें से राजेश शादी का नामांकन पूरी तरह से खारिज कर दिया गया. वहीं इसी प्रभाग से भाजपा द्वारा प्रत्याशी बनाई गई एड. अपर्णा अमोल ठाकरे द्वारा तय समय के भीतर नामांकन के साथ एबी-फॉर्म नहीं जोडे जाने के चलते उन्हें भाजपा की अधिकृत प्रत्याशी मानने से इंकार कर दिया गया. जिसके चलते अब एड. अपर्णा ठाकरे को निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लडना होगा, यानि एक ही प्रभाग में भाजपा को एक साथ दो जबरदस्त झटके लगे है.

* एबी-फॉर्म प्रस्तुत करने में देरी पड गई भारी
जहां एक ओर संपत्ति के ब्यौरे सहित आर्थिक विवरण से संबंधित जानकारियां छिपाए जाने के चलते प्रभाग क्र. 18 में भाजपा प्रत्याशी राजेश शादी का पूरा नामांकन ही रद्द हो गया. वहीं इसी प्रभाग से भाजपा प्रत्याशी रहनेवाले अपर्णा अमोल ठाकरे द्वारा तय समय के भीतर भाजपा का एबी-फॉर्म अपने नामांकन के साथ नहीं जोडे जाने की शिकायत राकांपा प्रत्याशी प्रणिक्षा प्रणय मालवीय द्वारा दर्ज कराई गई थी. जिस पर हुई सुनवाई के बाद निर्वाचन निर्णय अधिकारी ने इस आपत्ति को सही पाया और एड. अपर्णा ठाकरे द्वारा तय समय के बाद प्रस्तुत किए गए एबी-फॉर्म को स्वीकार करने से मना कर दिया गया. साथ ही निर्वाचन निर्णय अधिकारी दुर्गा देवरे ने दोनों पक्षों की दलिले सुनने के बाद एड. अपर्णा ठाकरे को एबी-फॉर्म के अभाव में निर्दलीय प्रत्याशी घोषित किया. जिसके चलते भाजपा को इस प्रभाग में और एक सीट का नुकसान हुआ है. क्योंकि अब एड. अपर्णा ठाकरे द्वारा भाजपा के ‘कमल’ चुनाव चिन्ह की बजाए निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर निर्वाचन विभाग की ओर से दिए जानेवाले किसी अन्य स्वतंत्र चुनाव चिन्ह पर चुनाव लढा जाएगा. हालांकि पार्टी द्वारा उन्हें इस सीट पर भाजपा समर्थित प्रत्याशी घोषित किया जा सकता है.

* राजेश शादी के स्थान पर कौन, कल होगा फैसला
प्रभाग क्र. 18 राजापेठ-संत कंवरराम की ड-सीट से भाजपा प्रत्याशी राजेश शादी के चुनावी रेस से पूरी तरह बाहर हो जाने के चलते अब भाजपा द्वारा इस सीट से शादी की बजाए क्या किसी अन्य प्रत्याशी की दावेदारी को समर्थन दिया जा सकता है, यह सवाल बडी तेजी के साथ चर्चा में बना हुआ है. जिसे लेकर जानकारी व प्रतिक्रिया हेतु संपर्क किए जाने पर भाजपा शहराध्यक्ष डॉ. नितिन धांडे द्वारा बताया गया कि, पार्टी द्वारा इस बारे में विचार-विमर्श किया जा रहा है. जिसे लेकर आज दोपहर बाद होनेवाली पार्टी की कोर कमिटी की बैठक में चर्चा भी होगी. साथ ही कल पार्टी के वरिष्ठ नेता व जिला पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले भी अमरावती के दौरे पर आ रहे है. जिनकी प्रमुख उपस्थिति में इस विषय को लेकर अंतिम निर्णय लिया जाएगा. साथ ही भाजपा शहराध्यक्ष डॉ. नितिन धांडे ने यह भी स्पष्ट किया कि, इसी प्रभाग से भाजपा प्रत्याशी एड. अपर्णा ठाकरे का एबी-फॉर्म थोडा विलंब हो जाने के चलते भले ही खारिज हो गया और एड. अपर्णा ठाकरे को अब निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लडना पड रहा है. लेकिन इसके बावजूद वे अब भी भाजपा की प्रत्याशी है और भाजपा द्वारा एड. अपर्णा ठाकरे को अपने पैनल में शामिल करते हुए भाजपा समर्थित प्रत्याशी के तौर पर दर्शाया जाएगा.

Back to top button