डीसीएम एकनाथ शिंदे ने किया रक्तदान

अंग्रेजी नववर्ष 2026 का प्रारंभ

* युवाओं से कहा रचनात्मक कार्यो पर दें बल
ठाणे / दि. 1- उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने आज अंग्रेजी नववर्ष की शुरूआत रक्तदान कर की. उन्होंने युवाओं से भी रक्तदान सहित रचनात्मक कार्यो पर बल देने का आवाहन किया. उन्होंने कहा कि धर्मवीर आनंद दिघे साहब द्बारा शुरू किए गये रक्तदान शिविरों के सराहनीय उपक्रम सदैव चलने चाहिए. रक्तदान से लोगों की जीवन रक्षा होती है. यह मानवतापूर्ण कार्य है. डीसीएम ने सभी रक्तदाताओं का दिल से अभिनंदन करते हुए कहा कि सभी शासकीय अधिकारी, कर्मचारी, पुलिस, पत्रकार और लाडली बहने भी रक्तदान करती आयी है. ऐसे पवित्र कार्य में सभी के सहभाग पर उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त की.
* ठाणे धर्मवीर आनंद दिघे का गढ
डीसीएम शिंदे ने कहा कि महापालिका चुनाव प्रक्रिया चल रही है. आचार संहिता भी लागू है. चुनाव का समय होने से ऐसे रक्तदान कार्यो के लिए निमंत्रण नहीं दिए जाते. उसके बावजूद प्रदेश के विभिन्न भागों से लाडली बहने भी रक्तदान के लिए पधारी है. उन्होेंने बहुत दृढतापूर्वक कहा कि ठाणे जिला धर्मवीर आनंद दिघे का गढ है. शिवसेना का यह गढ है. 15 जनवरी को होनेवाले महापालिका चुनाव में ठाणे मनपा पर आनंद दिघे साहब का केसरिया झंडा शान से लहराना है. ठाणे सहित मुंबई महापालिका में भी भगवान लहराना है. उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि लोग उनके कामों की सराहना करते हुए ठाणे और मुंबई सहित समूचे महाराष्ट्र में भगवा विकास का भगवा ध्वज लहरायेंगे.

Back to top button