बिहाली-घटांग मार्ग पर दो बसों के बीच भिडंत, बडा हादसा टला
हादसे के कारण कुछ समय तक रहा यातायात बाधित

अमरावती/दि.1- बिहाली और घटांग के बीच आज एक सडक हादसा सामने आया, जहां एक यात्री बस और श्रीराम बसा की आपस में भिडंत हो गई. हादसे के बाद कुछ समय के लिए मार्ग पर यातायात बाधित रहा और मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया. प्रत्यक्षदर्शियो के अनुसार टक्कर के बाद दोनों बसो को नुकसान पहुंचा है. गनीमत यह रही कि इस दुर्घटना में किसी के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना नहीं है.
जानकारी के मुताबिक स्थानीय नागरिक मौके पर पहुंचे और यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकालने में सहयोग किया. हादसे के बाद स्थिति को नियंत्रित किया गया और यातायात धीरे-धीरे सामान्य हुआ. संबंधित विभाग द्बारा घटना की जानकारी ली जा रही है.





