थर्टी फर्स्ट की रात 536 वाहन चालकों पर कार्रवाई
5.4 लाख रुपए जुर्माना किया वसूल

* शहर यातायात पुलिस पूरी रात रही ऑन रोड
अमरावती/दि.1- थर्टी फर्स्ट की रात सभी थाना क्षेत्र की पुलिस शहर की सडकों पर थी. शहर यातायात शाखा पुलिस ने भी मोर्चा संभालते हुए तेज रफ्तार से वाहन चलानेवाले और ट्रिपल सीट व शराब के नशे में वाहन चलानेवालों पर कार्रवाई की. शहर के विभिन्न मार्गों पर कुल 536 वाहनों पर कार्रवाई कर संबंधित चालकों पर 5 लाख 4 हजार 300 रुपए जुर्माना ठोका गया.
पुलिस आयुक्त राकेश ओला ने के निर्देश पर 31 दिसंबर की रात शहर के मुख्य चौराहो सहित विभिन्न मार्गों पर पुलिस का तगडा बंदोबस्त था. कोई अनुचित घटना घटित न होने के लिए शहर के तीनों उडानपुल रात को बंद कर दिए गए थे. नववर्ष के स्वागत के लिए मध्यरात्री को ट्रिपल सीट, तेज रफ्तार से वाहन चलानेवाले, मॉडीफाय सायलेन्सर चलते वाहन पर मोबाईल से बात करने, बिना नंबर के वाहन , शराब पीकर वाहन चलोनवाले और अन्य मोटर वाहन कानून के तहत कुल 536 लोगों पर कार्रवाई की गई. इन वाहन चालकों पर 5 लाख 4 हजार 300 रुपए जुर्माना ठोका गया.
* इन वाहन चालकों पर हुई कार्रवाई
ट्रिपल सीट 173
तेज रफ्तार से वाहन चलानेवाले 52
मॉडीफाय साइलेन्सर 01
मोबाईल फोन पर बातचीत करनेवाले 12
बिना नंबर प्लेट 53
शराब पीकर वाहन चलानेवाले 26
अन्य मोटर वाहन कानून के तहत 454
कुल 536





