साईनाम के जयघोष के साथ शिर्डी में भक्तिमय माहौल में नववर्ष का स्वागत

शिर्डी/दि.1 – नववर्ष के स्वागत के अवसर पर साईबाबा की शिर्डी में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. वर्ष के अंतिम क्षणों में ठीक रात बारह बजे हजारों श्रद्धालुओं ने साईबाबा के जयघोष के बीच साई समाधि के दर्शन कर नववर्ष का स्वागत किया. साई समाधि मंदिर, द्वारकामाई परिसर सहित संपूर्ण शिर्डी नगरी साईनाम के गगनभेदी जयघोष से गूंज उठी. देश-विदेश से आए श्रद्धालुओं ने साईबाबा के चरणों में नतमस्तक होकर श्रद्धा और विश्वास के साथ नए वर्ष की शुरुआत की.
उल्लेखनीय है कि, हाल के वर्षों में युवाओं के बीच 31 दिसंबर का जश्न पब और डिस्को में मनाने का चलन बढ़ा है, लेकिन इसके बावजूद बड़ी संख्या में युवक-युवतियां शिर्डी पहुंचकर साई मंदिर में उपस्थित रहे और भक्तिमय वातावरण में साईनाम के जयघोष के साथ नववर्ष का स्वागत करते नजर आए. श्रद्धालुओं ने साईबाबा से सुख, शांति, स्वास्थ्य और समृद्धि की कामना करते हुए नए वर्ष की मंगल शुरुआत की. भक्तिरस से सराबोर इस वातावरण ने एक बार फिर शिर्डी को श्रद्धा और आस्था का प्रमुख केंद्र बना दिया.

Back to top button