और भी आग्नेयास्त्र लाइसेंस की सघन जांच

सीपी राकेश ओला के निर्देश

* मामला 4 पिस्तौल के लाइसेंस रद्द करने का
अमरावती/ दि. 1 – महापालिका चुनाव की प्रक्रिया चालू रहते सीपी के निर्देश पर चार लाइसेंसधारी पिस्तौल के लाइसेंस रद्द करने की कार्रवाई से जहां खलबली मची है. वहीं आगे भी कुछ संदिग्ध लाइसेंस की सघन जांच के निर्देश पुलिस आयुुक्त द्बारा दिए जाने की जानकारी अमरावती मंडल को प्राप्त हुई है. सूत्रों ने अमरावती मंडल को बताया कि ऐसे और भी पिस्तौल, बंदूक के लाइसेंस है जो संदेह के घेरे में आए हैं. उनकी पडताल के निर्देश दिए गये हैं.
क्यों हो रही पडताल
सूत्रों ने अमरावती मंडल को बताया कि जो अन्य कुछ पिस्तौल व बंदूकों के लाइसेंस संदेह में आए हैं. उनमें कई ऐसे है जिन्होंने अपडेट नहीं किया है. रिन्यू नहीं किया र्हैं. उन्हें असल में बंदूक के लाइसेंस आज की घडी में आवश्यक है क्या, इस बात की भी पुलिस अधिकारी अब पडताल कर रहे हैं. जिससे हो सकता है कि आनेवाले दिनों में लाइसेंस खारिज होने की संख्या बढ जाए. चार लाइसेंस शहर के विभिन्न थाना क्षेत्र के होने की जानकारी प्राप्त हुई है.
खंगाल रहे रिकार्ड
आयुक्तालय पुलिस ने खारिज लाइसेंस की डिटेल देने से साफ इंकार किया. साथ ही बताया कि जो अन्य अनुज्ञप्ति अर्थात लाइसेंस शंका के घेरे में हैं. उनकी पूरी पडताल हो रही है. समस्त रिकार्ड खंगाला जा रहा है. आखरी बार लाइसेंस कब रिन्यु किया गया और कई दिनों से क्यों अपडेट नहीं किया गया ? इसके अलावा अभी लाइसेंसधारी व्यक्ति को इसकी आवश्यकता है अथवा नहीं. यह बात पुलिस टटोल रही है.

Back to top button