रापति बस व निजी ट्रैवल्स के बीच जोरदार टक्कर

धारणी- परतवाडा मार्ग के घटांग की घटना

धारणी/ दि. 2 – धारणी मार्ग पर नए साल की शुरूआत में ही गुरूवार 1 जनवरी की सुबह एक सडक हादसे की घटना सामने आयी है. जहां घटांग के समीप निजी ट्रैवल्स और एसटी बस की आमने- सामने जोरदार टक्कर हो गई. हालांकि इस सडक हादसे में कोई बडी जनहानि नहीं हुई और बसों में सवार सभी यात्री सुरक्षित बताए गए है. दोनों ही बस के चालक को मामूली चोट आयी. जानकारी के अनुसार राज्य परिवहन की परतवाडा आगार की एसटी बस क्रमांक एमएच 27 / बीके 5432 ने एसटी बस को जोरदार टक्कर मार दी. जिससे यह हादसा हुआ. दुर्घटना के समय दोनों ही बसों में यात्री सवार थे. हादसे में दोनों बस चालकों को मामूली चोटें आने की जानकारी मिली है. उन्हे उपचार के लिए पास के सरकारी अस्पताल में दाखिल किया गया. घटना के बाद कुछ समय के लिए मार्ग पर यातायात बाधित हो गया था. दुर्घटना की सूचना मिलते ही संबंधित थाने के पुलिस तथा परतवाडा आगार के व्यवस्थापक जीवन वानखडे मौके पर पहुंच गये थे. पुलिस ने ठप हुई यातायात सुचारू की. यह दुर्घटना घटांग से बिहाली गांव के बीच हुई है. ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार हो रही सडक दुर्घटनाओं से नागरिकों में चिंता का माहौल है. प्रशासन से इस मार्ग पर सुरक्षा उपाय बढाने की मांग की जा रही है.

Back to top button