बीच बचाव करने गए युवक को मारा चाकू

नए साल का पहला अपराध गाडगे नगर थाने में दर्ज

* घटनास्थल से दोनों आरोपी फरार, गवर्नमेंट पॉलीटेक्निक कॉलेज के पास की घटना
अमरावती/दि.2 गाडगेनगर थाना क्षेत्र में एक युवक को थर्टी फर्स्ट की रात चाकू से जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया. पुलिस ने दो अज्ञात युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. घायल युवक का नाम सिध्दार्थ नगर निवासी पलाश विकासराव रायबोले (28) हैं.
जानकारी के मुताबिक घायल पलाश रायबोले बुधवार की रात 10.30 बजे के दौरान अपने दोस्त प्रज्वल वानखडे (27) के साथ कार से पंचवटी से शेगांव नाका होते हुए घर लौट रहा था. वह गवर्नमेंट पॉलीटेक्निक कॉलेज के पास पहुंचा तब प्रज्वल को लघूशंका होने के कारण पलाश ने गाडी सडक किनारे रोकी. उसी दौरान दो अज्ञात युवक वहां पहुंचे और प्रज्वल के लघूशंका करने की बात पर से विवाद कर गालीगलौच शुरू कर दी. विवाद सुलझाने के लिए जब पलाश बीच बचाव करने गए तब एक युवक ने जेब से चाकू निकालकर उस पर जानलेवा हमला कर दिया. इस हमले में पलाश गंभीर रूप से घायल हो गया. पलाश के चिखने पर दोनों आरोपी वहां से भाग गए. पलाश के दोस्त प्रज्वल और घटनास्थल पर इकट्ठा हुए नागरिकों ने उसे पहले जिला अस्पताल में भर्ती किया. पश्चात शहर के एक निजी अस्पताल ले जाया गया. गाडगे नगर पुलिस ने जख्मी का बयान दर्ज कर दोनों अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी गई.

Back to top button