नगराध्यक्ष पद पर विराजमान हुई डॉ. अर्चना अडसड

विधायक प्रताप अडसड की रही मुख्य उपस्थिति

अमरावती/दि.2 – धामणगांव रेलवे नगर परिषद की नवनिर्वाचित नगराध्यक्ष के रूप में डॉ. अर्चना अरुणभाऊ अडसड़ रोठे (आक्का) का पदग्रहण समारोह गुरुवार को अत्यंत भव्यता और उत्साहपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ. इस अवसर पर विधायक प्रताप अडसड़ प्रमुख रूप से उपस्थित रहे. समारोह के दौरान कार्यकताओं एवं पदाधिकारियों में भारी उत्साह और उल्लास देखने को मिला.नगर परिषद चुनाव के पश्चात डॉ. अर्चना अडसड़-रोठे ने नगराध्यक्ष पद का विधिवत कार्यभार संभालते हुए आधिकारिक रूप से पद की जिम्मेदारी अपने हाथों में लीं. विधायक प्रताप अडसड़ की प्रमुख उपस्थिति में संपन्न हुए इस गरिमामय पदग्रहण समारोह में नवनिर्वाचित नगरसेवकों का शॉल एवं श्रीफल देकर नगर परिषद कार्यालय की ओर से स्वागत किया गया.
इस अवसर परनवनिर्वाचित नगरसेवक नरेंद्र चौधरी, डॉ. हेमकरण कांकरिया, गिरीश (बंडू) मूंधड़ा, गोपाल द्विवेदी, रवि कुकरेजा, मुरलीधर पतके, दर्शन राठी, जगदीश राय, विलास बूटले, अंशुल श्यामलाल बड़गैया, मंजिरी भोगे, प्रदिभा खोब्रागडे, मनीषा शिरभाते, रीना साहू, रंजना शेलोकार, सीमा बागडे, प्रियंका जवंजाल, काजल उपरीकर, सीमा पेंदाम एवं अंजली मार्वे आदि उपस्थित थे.

लोकप्रतिनिधि सभी का होता है- डॉ. अर्चना अड़सड़
नवनिर्वाचित नगराध्यक्ष डॉ. अर्चना अडसड़-रोठे ने अपने संबोधन में सभी नगरसेवकों, कार्यकताओं एवं शहर की जनता का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि राजनीति में आरोप-प्रत्यारोप होते रहते हैं, लेकिन जब एक लोकप्रतिनिधि के रूप में जिम्मेदारी स्वीकार की जाती है, तब वह किसी एक पक्ष का नहीं बल्कि संपूर्ण जनता का प्रतिनिधि होता है. यह सीख उन्हें उनके पिता एवं वरिष्ठ नेता अरुणभाऊ अडसड़ से मिली है. उन्होंने स्पष्ट किया कि वे किसी भी प्रकार के पक्ष, जाति या धर्म से ऊपर उठकर सभी नगरसेवकों के साथ मिलकर जनता की सेवा के लिए प्रतिबद्ध रहेंगी.
* विदर्भ की संघर्षशील बेटी
चुनाव के दौरान जनता ने डॉ. अर्चना अड़सड़ आक्का को विदर्भ की संघर्षशील बेटी के रूप में नई पहचान दी है. इस अवसर पर विधायक प्रताप अडसड़ ने कहा कि जनता द्वारा दिया गया बड़ा जनादेश उतनी ही बड़ी जिम्मेदारी भी लेकर आता है. उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि डॉ. अर्चना अडसड़-रोठे के नगराध्यक्ष पद पर आसीन होने से धामणगांव रेलवे शहर के विकास को और अधिक गति मिलेगी, तथा व स्वयं इस जिम्मेदारी में उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहेंगे.
उल्लेखनीय है कि हाल ही में संपन्न नगराध्यक्ष पद के चुनाव में भाजपा ने निर्विवाद वर्चस्व स्थापित करते हुए ऐतिहासिक विजय प्राप्त किया था. इस अवसर पर शहर के सामाजिक, राजनीतिक एवं विभिन्न क्षेत्रों के अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे. साथ ही नगर परिषद के पदाधिकारी, कार्यकर्ता, बड़ी संख्या में नागरिक एवं महिला भगिनी भी समारोह में शामिल हुई. पूरे कार्यक्रम स्थल पर उत्साह और आनंद का वातावरण व्याप्त रहा.

अविनाश गायगोले ने स्वीकारा पदभार
अंजनगांव सुर्जी-स्थानीय नगरपालिका के नवनिर्वाचित नगराध्यक्ष अविनाश गायगोले ने गुरुवार को पदग्रहण स्वीकारा. नगर पालिका की ओर से नवनिर्वाचित नगरसेवक व सभी राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों को निमंत्रित किया गया था. हालांकि, उद्धव सेना सहित कुछ नगर सेवक गैरहाजिर रहे. प्रारंभ में दीपप्रज्वलन व संस्कृति मंत्रोपचार किया गया. परिवारजन, रिश्तेदार और मित्र परिवार के सामने अविनाश गायगोले नतमस्तक हुए.
इस अवसर पर भाजपा के नगरसेवक व पदाधिकारी, शिंदेसेना के प्रतिनिधि, अपक्ष नगरसेविका आयशा बानो के पति अकबर शाह, कांग्रेस के आशिक अन्सारी, प्रियंका मालठाणे, योगिता देशमुख, मनीष मेन, उज्वला कविटकर, मोहम्मद रेहान अब्दुल मुनाफ, मोहम्मद आशिक अन्सारी, प्रियंका नीलेश आवंडकर, रामन्य रवींद्र आवंडकर, प्रावीण्य नेमाडे, उमा ओलंबे, उमेश भोंडे, शाहिन परवीन के पति मुजमील अली, नसीमा बी, आफरीन कौसर आदि मान्यवर मंच पर उपस्थित थे.
कांग्रेस के कुछ नगरसेवक तथा समाजवादी पार्टी और उद्धव सेना के सभी नगरसेवक अनुपस्थित रहने से शहर में राजनीतक चर्चाएं शुरु हुई. कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा कार्यकर्ता मुकुंद संगई ने की. प्रस्तावना पूर्व नगराध्यक्ष कमलकांत लाडोले ने रखी. इस अवसर पर मुख्य अधिकारी विजय लोहकरे, भाजपा जिला महामंत्री सुधीर रसे, गजानन कोल्हे उपस्थित थे.

मोर्शी नगर परिषद में महिला राज, प्रतीक्षा गुल्हाने का सत्कार
मोर्शी-शिंदे सेना की नवनिर्वाचित नगराध्यक्ष प्रतीक्षा गुल्हाने ने 1 जनवरी को पदग्रहण किया. इस अवसर पर मंच पर शिंदे सेना की नेत्री प्रीति बंड, पूर्व विधायक ज्ञानेश्वर धाने पाटिल, प्रभारी मुख्य अधिकारी शिवदास मुसले, पूर्व नगराध्यक्ष मेघना मोहन मडघे की उपस्थिति रही. इस अवसर पर नगर परिषद के मुख्य प्रवेश द्वार पर उनका कुमकुम तिलक किया गया. सभागृह में प्रतीक्षा गुल्हाने सहित नगरसेवक डॉ. प्रदीप कुर्‍हाडे, सबिहाअर्शी शेख इरफान, विद्या ढवले, नीलेश महल्ले, राखी खेरडे, सागर ठाकरे, कांचन भोजने, आनंद सदातपुरे, दीपाली बडोदेकर, भूषण कोकाटे, अमन गायकी, सुनीता कोहले, प्रीति ब्रह्मानंद देशमुख, हर्षल चौधरी, रवि परतेती, मोनाली फंदे, रवींद्र गुल्हाने, प्रभा फंदे, नईम खान, कमरुनिसा शेख शब्बीर, जयश्री आगरकर, नितिन पन्नासे, प्रीति देशमुख अंकुश घारड का भी सत्कार किया गया.

ईश्वर सलामे का गाजे-बाजे के साथ पदग्रहण
वरूड-स्थानीय नगर परिषद के नवनिर्वाचित नगराध्यक्ष ईश्वर सलामे सहित भाजपा नगर सेवक विधायक उमेश यावलकर की उपस्थिति में आदिवासी कलापथक के नृत्य वादन कला के सान्निध्य में गुरुवार को नगर परिषद कार्यालय में पहुंचे. इस अवसर पर मुख्य अधिकारी गजानन भोयर ने उनका स्वागत कर नगराध्यक्ष पद का पदभार सौंपा. वरूड नगर परिषद के नवनिर्वाचित नगराध्यक्ष ईश्वर सलामे और 18 नगर सेवकों ने आदिवासी कलापथक के कलाविष्कार में नगर परिषद में प्रवेश किया. इस अवसर पर विधायक उमेश यावलकर, मुख्य अधिकारी गजानन भोयर तथा शहर व तहसील के भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे.

सभी का सहयोग जरूरी
आगामी पांच वर्षों का सुस्पष्ट विकास प्रारूप तैयार होकर शहर में मूलभूत सुविधाएं, स्वच्छता, जलापूर्ति, सडक व नागरी समस्या हल करने के लिए सभी के सहयोग की अपेक्षा अविनाश गायगोले ने इस समय व्यक्त की.

Back to top button