देशी शराब की तस्करी करनेवाला गिरफ्तार

दुपहिया समेत 2.4 लाख रुपए का माल जब्त

मोर्शी/दि.2 थर्टी फर्स्ट की पृष्ठभूमि पर जिला पुलिस अधीक्षक ने अवैध व्यवसायीयों के विरोध में कडी कार्रवाई करने के आदेश दिए है. इसके तहत मोर्शी पुलिस ने अवैध शराब का व्यवसाय करनेवाले लोगों पर कार्रवाई करना शुरू किया है. इसी अभीयान के तहत पिंपलखुटा (बडा) से पार्डी मार्ग पर एक युवक को दुपहिया पर देशी शराब ले जाते हुए पकड लिया. इस युवक से देशी शराब और दुपहिया समेत कुल 2 लाख 4 हजार 800 रुपए का माल जब्त किया गया है. पकडे गए आरोपी युवक का नाम पिपंलखुटा निवासी अजय प्रल्हाद मोहोड है.
जानकारी के मुताबिक मोर्शी पुलिस के दल ने मिली जानकारी के आधार पर पिंपलखुटा से पार्डी मार्ग पर जाल बिछाया तब अजय मोहोड दुपहिया पर अवैध देशी शराब ले जाता हुआ दिखाई दिया. पुलिस ने उसे कब्जे में लेकर तलाशी ली तब उसके पास से 48 बोतल देशी शराब बरामद हुई. जिसकी किमत 4 हजार 800 रुपए बताई जाती है. पुलिस ने यामाहा कंपनी की एमटी 15 दुपहिया क्रमांक एमएच 27/डीएक्स 512 समेत कुल 2 लाख 4 हजार 800 रुपए का माल जब्त किया है. यह कार्रवाई पुलिस निरीक्षक राहुल आठवले के नेतृत्व में उपनिरीक्षक आकाश शिवणकर, जवान छत्रपति करपते और स्वप्नील बायस्कर ने की.

Back to top button