एंबुलंस में भी 1031 बालकों ने दिया जन्म
आठ माह में 20 हजार मरिजों को समय पर अस्पताल पहुंचाने में मिली सफलता

अमरावती/दि.2 – आपातकालीन परिस्थिति में मरिजों के लिए 108 रूग्णवाहिका सेवा यह सही मायने में जीवनरेखा साबित हो रही है. दुर्घटना, हृदयाघात, गंभीर बीमारी, प्रसुति आदि अवसर पर समय पर अस्पताल में पहुंचाना संभव न रहने से अनेक बार एंबुलंस में उपचार करना पडता है. ऐसी परिस्थिति में पिछले 11 साल में जिले में करीबन 1031 महिलाओं की एंबुलंस में ही सुरक्षित प्रसूति हुई हैं.
सडक दुर्घटना, अचानक दिल का दौरा, विषबाधा, अग्निकांड, गंभीर घायल आदि विविध आपतकालीन घटनाओं में 108 रूग्णवाहिका लगातार दौड रही है. प्रशिक्षित वैद्यकिय कर्मचारी, अत्यावशक औषधी और प्राथमिक उपचार की सुविधा के कारण अस्पताल में पहुंचने के पूर्व ही मरिजों को जीवनदान मिल रहा है. जिले में अप्रैल से नवंबर तक 8 माह में 20 हजार 758 एंबुलंस की सेवा दी गई है. लेकिन कुछ दफा दूरी, सडकों की अवस्था और मरीजों की गंभीर स्थिति के कारण उन्हें बचाना संभव नहीं हो पाता. बढती आबादी और आपातकालीन घटनाओं की संख्या को ध्यान में रखते हुए जिले की एंबुलंस की संख्या बढाना आवश्यक है.
* 108 नंबर पर 24 घंटे सेवा
108 यह निशुल्क आपातकालीन सेवा 24 घंटे उपलब्ध है. ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में समान सेवा दी जाती है. आपातकालीन स्थिति में संपर्क करने पर कुछ समय में ही यह रूग्णवाहिका सेवा के लिए उपलब्ध होती है.
* जिले में कितनी 108 रूग्णवाहिका?
जिले में कुल 31 रूग्णवाहिका है. इसमें तीन रूग्ण्वाहिका यह अत्याधुनिक लाईफ सपोर्ट तथा 25 बेसिक लाईफ सपोर्ट रूग्णवाहिका है.
* गर्भवती को प्रसूती के पूर्व और बाद में सेवा
प्रसूतिपूर्व जांच, बीच रास्ते में प्राथमिक औषधोपचार, प्रसुति के बाद बच्चे और माता की सेवा, अस्पताल में सुरक्षित हस्तांतरण सेवा एंबुलंस से दी जाती है.
* 1031 महिलाओं की एंबुलंस में ही प्रसूति
जिले में वर्ष 2014 से 2025 तक यानी 11 वर्ष की कालावधि में 1031 महिलाओं की एंबुलंस में ही प्रसूति हुई है.
* 8 माह में 20 हजार मरीजों को जीवनदान
जिले की 31 एंबुलंस से अप्रैल से नवंबर इस आठ माह की कालावधि में 20 हजार 758 लोगों को समय पर सेवा दी गई है.
* जिले में और 20 एंबुलंस की आवश्यकता
जिले की आबादी को ध्यान में रखते हुए एंबुलंस की संख्या, जिले में केवल 31 रूग्णवाहिका रहने से अनेक बार मरिजों को समय पर रूग्णवाहिका उपलब्ध नहीं होती.
* मरीजों को सेवा अविरत
जिले में फिलहाल 108 क्रमांक की कुल 31 रूग्णवाहिका है. इस एंबुलंस से आठ माह में 20 हजार 758 मरीजों को सेवा दी गई है. जबकि 2014 से अब तक 1031 महिलाओं कीे रूग्णवाहिका में ही सफल प्रसूति हुई हैं.
– डॉ. विक्रम टीपरे, जिला व्यवस्थापक, 108 रूग्णवाहिका





