जोन क्र. 1 रामपुरी कैम्प में 18 नामांकन लिए गए वापिस
प्रभाग क्र. 1, 2 व 5 का है जोन-1 में समावेश

अमरावती /दि.2 – मनपा चुनाव हेतु प्रभाग क्र. 1 शेगांव-रहाटगांव, प्रभाग क्र. 2 संत गाडगेबाबा-पीडीएमसी व प्रभाग क्र. 5 महेंद्र कॉलोनी-नया कॉटन मार्केट का समावेश रहनेवाले जोन क्र. 1 रामपुरी कैम्प में आज नामांकन वापसी के अंतिम दिन चुनावी मैदान से हटने के इच्छुक दावेदारों की अच्छी-खासी भीड उमडी तथा नामांकन वापसी का समय समाप्त होने तक इस जोन में कुल 18 दावेदारों द्वारा अपने नामांकन पीछे ले लिए गए. बता दें कि, जोन क्र. 1 में शामिल तीनों प्रभागों से कुल 126 नामांकन पेश किए गए थे. जिसमें से 2 नामांकनों को तुरंत ही अपात्र घोषित कर दिया गया था. वहीं दस्तावेजों की छाननी प्रक्रिया के बाद 116 नामांकन वैध पाए गए थे. जिसमें से प्रभाग क्र. 1 की अ-सीट से दावेदार रहनेवाली प्रिया वानखडे ने गत रोज ही अपना नामांकन पीछे लिया था. वहीं आज नामांकन वापसी का अंतिम समय खत्म होने से पहले अन्य 17 प्रत्याशियों ने भी अपनी दावेदारी को पीछे ले लिया.
* प्रभाग क्र 1 शेगांव-रहाटगांव से 8 दावेदार हटे
प्रभाग क्र. 1 शेगांव-रहाटगांव की अ-सीट से प्रिया वानखडे, ब-सीट से अभिषेक बोले, गोपाल धर्माले, सुनील केणे, आशीष कावरे, क-सीट से प्रेमा लव्हाले तथा ड-सीट से राहुल साबले, दिनेश धाकडे ने अपने कदम पीछे खींचते हुए अपने नामांकन वापिस लिए है.
* प्रभाग क्र. 2 संत गाडगेबाबा-पीडीएमसी से केवल 4 नामांकन पीछे
प्रभाग क्र. 2 संत गाडगेबाबा-पीडीएमसी से केवल 4 दावेदारों द्वारा ही अपने नामांकन पीछे लिए गए है. नामांकन वापिस लेनेवालो में अ-सीट से विजय आठवले, नरेंद्र गुलदेवकर, क-सीट से प्रमिला जाधव तथा ड-सीट से संजय कडू का समावेश रहा. जिसके चलते इस प्रभाग की चारों सीटों पर इस समय बेहद कडी व तगडी प्रतिस्पर्धा बनी हुई है.
* प्रभाग क्र 5 महेंद्र कॉलोनी-नया कॉटन मार्केट के मात्र 6 दावेदार हटे
प्रभाग क्र 5 महेंद्र कॉलोनी-नया कॉटन मार्केट के चुनावी मैदान से केवल 6 दावेदारों ने अपने नामांकन वापिस लिए है. नामांकन वापिस लेनेवालो में अ-सीट से रवि गायगोले व संजय भोवते, ब-सीट से मेघा काले व वैशाली पावडे व क-सीट से आएशा खानम आसीफ खान, वनिता जाधव का समावेश रहा. वहीं इस प्रभाग की ड-सीट से किसी भी प्रत्याशी ने अपना नामांकन वापिस नहीं लिया है.





