हत्याकांड का आरोपी कुछ ही मिनटों में गिरफ्तार
अकोला के सीविल लाईन थाना क्षेत्र के कृषि नगर की घटना

अमरावती/दि.2 – थर्टी फर्स्ट की देर रात अकोला शहर के सीविल लाईन थाना क्षेत्र में आनेवाले कृषि नगर में तंबाकू मांगने के विवाद पर संतोष भगवंत घावडे (41) नामक युवक की हत्या कर दी थी. इस हत्याकांड के आरोपी को सीविललाईन पुलिस के दल ने चंद मिनटों में गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम राम कैलास गिराम (28) है.
जानकारी के मुताबिक तंबाकू मांगने की बात पर से उपजे विवाद को लेकर संतोष घावडे की लोहे के रॉड से हमला कर हत्या कर दी गई. इस घटना की जानकारी मिलते ही सीविल लाईन पुलिस का दल तत्काल घटनास्थल आ पहुंचा. संतोष घावडे को तत्काल शासकीय वैद्यकीय महाविद्यालय में भर्ती किया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया. घटना के बाद कृषि नगर परिसर में अफरा-तफरी मच गई. पुलिस ने आरोपी राम गिराम की तत्काल तलाश शुरू करते हुए उसे आधे घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया. मामले की जांच सीविल लाईन पुलिस आगे कर रही है.





