सुनील वर्‍हाडे हुए बीजेपी में शामिल

जिला परिषद चुनाव से पहले बडी हलचल

अमरावती/दि.2 – जिला परिषद और सहकारीता क्षेत्र के बडे नाम एवं राष्ट्रवारी कांग्रेस पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष सुनील वर्‍हाडे आज 2000 कार्यकर्ताओं के साथ भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए. जिला परिषद चुनाव से ठिक पहले हुए इस पार्टी प्रवेश से बीजेपी निश्चित ही मजबुत हुई है. आज दोपहर नागपुर रोड के मणिरत्न रिसोर्ट में आयोजित भव्य कार्यक्रम में स्वयं पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने सुनील वर्‍हाडे और उनके सैंकडो समर्थकों का स्वागत किया.
सुनील वर्‍हाडे जिला परिषद में अनेक पदों पर कार्य कर चुके हैं. वे राज्य शासन के दिवंगत मंत्री अनील वर्‍हाडे के छोटे भाई हैं. उसी प्रकार जिला मध्यवर्ती सहकारी बैंक के 2-3 टर्म संचालक रहे हैं. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष रह चुके वर्‍हाडे का वलगांव क्षेत्र में दबदबा हैं. उनके आगामी जिला परिषद चुनाव भाजपा के उम्मीदवार के रूप में लडे जाने की पूरी संभावना हैं.

Back to top button