देवयानी कुर्वे का पार्टी व पद से इस्तीफा
कांग्रेस को झटका देते हुए निर्दलीय के रूप में मैदान में

अमरावती/दि.3 -कांग्रेस महिला आघाडी की प्रदेश पदाधिकारी तथा अमरावती शहर महिला आघाडी की पूर्व शहर अध्यक्ष देवयानी ज्ञानेश्वर कुर्वे ने कांग्रेस पार्टी के प्राथमिक सदस्यता से तथा पार्टी के विविध पदों से इस्तीफा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष को भेजा है. पीडीएमसी प्रभाग-2 से उन्होंने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में वह चुनाव मैदान में उतरी है.
करीब 25 साल से अधिक समय कांग्रेस में सक्रिय कार्यरत रहनेवाली देवयानी कुर्वे ने महिला आघाडी शहर अध्यक्ष पद सहित विविध जिम्मेदारियां उन्होंने संभाली थी. हालांकि, कुछ कारणों के चलते कांग्रेस के सभी पदों का तथा प्राथमिक सदस्यता इस्तीफा देने की बात उन्होंने अपने पत्र में स्पष्ट की है. उल्लेखनीय है कि, इस्तीफा के बाद देवयानी कुर्वे ने प्रभाग क्रमांक-2 संत गाडगे बाबा व पीडीएमसी प्रभाग गट क सामान्य महिला प्रवर्ग से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव मैदान में उतरी है. कांग्रेस ने उम्मीदवारी नहीं देने की संभावना होकर इसी कारण से उन्होंने इस्तीफा देने की चर्चा राजनीतिक सर्कल में है. इस प्रभाग में कांग्रेस ने चित्रा शिवहरी कुलट को उम्मीदवारी दी है. लंबे समय से पार्टी में रहने वाली देवयानी कुर्वे की निर्दलीय उम्मीदवारी की ओर अब नागरिकों की नजरें लगी है. आने वाले मनपा चुनाव में उनका निर्णय कितना निर्णायक रहेगा, इसको लेकर चर्चाएं हो रही है.





