माहेश्वरी पंचायत सरपंच सुरेश साबू का सत्कार
रामदेव बाबा महिला मंडल का आयोजन

* सभी कार्यकारिणी सदस्यों को किया सम्मानित
अमरावती/दि.3 – रामदेव बाबा महिला मंडल हमेशा ही धार्मिक कार्यक्रमों में अग्रसर रहा है. इस बार नव वर्ष में किन कार्यक्रमों का आयोजन करना है. इस संदर्भ में चर्चा हेतु सभा का आयोजन किया गया. सभा में प्रमुखता से उपस्थित माहेश्वरी पंचायत के नवनिर्वाचित अध्यक्ष सुरेश साबू व समस्त कार्यकारिणी का सत्कार किया गया.
स्थानीय राजापेठ स्थित रामदेव बाबा मंदिर परिसर में गुरूवा को आयोजित बैठक में सर्वप्रथम उपस्थित रामदेव बाबा महिला मंडल की सखियों को नये साल की शुभकामनाएं दी गई. इस समय उपस्थित सखियों ने आगामी वर्ष में किस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन करना है. इसकी चर्चाएं की गई, जिसमें मकर संक्रांति पर बाबा के पट खोलना, महिने में आयोजित बाबा के बीज भजन, प्रकट दिन पर गजानन बाबा का पारायण इन सभी कार्यक्रमों पर विस्तृत चर्चा की गई. इसके बाद माहेश्वरी पंचायत के अध्यक्ष सुरेश साबु, सचिव अशोक जाजू, बिहारीलाल बुब, संजय राठी नंदु कलंत्री, मधुसूदन करवा, चंदन मंत्री विनोद डागा आदि प्रमुखता से उपस्थित थे. सभी का पुष्पगुच्छ देकर अभिनंदन किया गया. इस अवसर पर सत्कार के जवाब में सुरेश साबु ने कहा कि मैं हमेशा ही आपके साथ रहूंगा. आपको जो भी सहयोग की आवश्यकता है, वह हर प्रकार का सहयोग देने के लिए हम तैयार रहेंगे. कार्यक्रम के अंत में माहेश्वरी महिला मंडल की अध्यक्ष बनी निशा जाजू का पुष्प गुच्छ देकर सत्कार किया गया. कार्यक्रम का संचालन अर्चना बजाज ने किया. कार्यक्रम में रामदेव बाबा महिला मंडल की अध्यक्ष संगीता टवानी, किरण मंत्री, कांचन चांडक, सीमा जाजू, उमा बंग, मेघा चांडक, वैशाली चांडक, अर्चना बजाज, अरूण राठी, वीना चांडक, सुषमा भूतडा, रेेखा भूतडा, दुर्गा हेडा, शारदा पवार, कस्तुरी मोदानी, सोनल मोदानी, उर्मिला गांधी, अर्चना राठी, सुनिता वर्मा, मंजू हेडा, रत्ना बंग, रजनी राठी, निशा जाजू के साथ अन्य उपस्थित थे.





