उत्साह के साथ मनाया महाराष्ट्र पुलिस स्थापना दिन
शहर पुलिस आयुक्त राकेश ओला के हस्ते उद्घाटन

* छात्र-छात्राओं ने ली पुलिस दल कें कार्यो की जानकारी
अमरावती /दि.3 – महाराष्ट्र पुलिस दल की स्थापना 2 जनवरी 1961 का हुई थीं. इस अवसर पर शुक्रवार को पुलिस कवायद मैदान पर शहर के विभिन्न स्कूलो के छात्र-छात्राओं व नागरिाको नेें पुलिस की आधुनिक तकनीक और कार्यप्रणाली की जानकारी लीं इस कार्यक्रम का उद्घाटन शहर पुलिस आयुक्त राकेश ओला के हस्ते किया गया.
उल्लेखनीय हेै कि तत्कालीन प्रधानमंत्री पंडीत जवाहरलाल नेहरू ने महाराष्ट्र पुलिस को इस दिन ध्वज प्रदान किया था. तबसे यह दिन पुलिस दल के स्थापना दिवस के स्मरण के रूप में तथा नागरिको में सुरक्षा और विश्वास की भावना कों मजबूत करने के उद्देश्य से हर वर्ष मनाया जाता हैं. रात-दिन कर्तव्य निभाने वाले पुलिस बल के कार्यो को आम नागरिको तक पहुंचाने के लिए हर वर्ष 2 जनवरी को पुलिस स्थापना दिवस मनाया जाता हैं. इस साल भी शुक्रवार 2 जनवरी की सुबह 11 बजे पुलिस कवायद मैदान पर पुलिस आयुक्त राकेश ओला के हस्ते उद्घाटन किया गया.
इस अवसर पर आयोजित प्रदर्शनी में शस्त्र, साईबर अपराध, महिला एवं बाल अत्याचार निवारण, दामिनी पथक, बंम निरोधक तथा निष्क्रियकरण पथक, डायल-112, दंगा नियंत्रण पथक, त्वरित प्रतिक्रया दल, श्वान पथक, वायरलेस संचार विभाग, यातायात शाखा, आदि के विभिन्न स्टॉल लगाएं गए. इन स्टॉलो के माध्यम से छात्र-छात्राओं और नागरिकोे को पुलिस दल की आधुनिक तकनीक एंव ेकार्यप्रणाली कि विस्तृत जानकारी दी गई. पुलिस आयुक्त ने छात्रो और नागरिकोे से इस प्रदर्शनी का लाभ उठाने का आवाहन किया.
कार्यक्रम में डीसीपी श्याम घुगे, डीसीपी गणेश शिंदे, डीसीपी रमेश धुमाल सहित सभी सहायक पुलिस आयुक्त, पुलिस स्टेशन प्रभारी अधिकारी एवं पुलिस कर्मी व जी. एच. रायसोनी युनिर्वसिटी, मनपा मराठी स्कूल वडरपुरा, मनपा उर्दु हायस्कूल जमील कॉलनी, जवाहर नवोदय विद्यालय अमरावती, जिला परिषद कन्या शाला कैम्प, तोमय इंग्लीश मिडियम स्कूल, एसडीएफ प्राईमरी स्कूल कांता नगर, मनपा मराठी, स्कूल बुधवारा, मनपा हिंदी स्कूल तालाबपुरा अमरावती सहित अनेक शैक्षणिक संस्थाओं के छात्र – छात्राए बडी संख्या में उपस्थित थे.





