प्रत्येक कक्षा में सीसी टीवी हेतु सरकार दें फंड

शालाओं के संचालकों का आग्रह

* मामला कक्षा 10 वीं, 12 वीं एक्जाम का
अमरावती/ दि. 3 – कक्षा 10 वीं और 12 वीं की अगले माह से शुरू होनेवाली महत्वपूर्ण परीक्षा को कॉपीमुक्त रखने के लिए शासन ने सभी कक्षाओं में सीसीटीवी लगाने का निर्देश दे रखे हैं. राज्य माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने भी इस संबंध में आदेश आगे प्रसारित कर दिए. ऐसे में शिक्षा संस्थाओं के पदाधिकारियाेंं ने सीसी टीवी इंस्टॉल करने अनुदान देने का अनुरोध शासन से किया है.
उल्लेखनीय है कि गत कुछ वर्षो से शिक्षा महकमा और राज्य बोर्ड परीक्षा को कॉपीमुक्त रखने अभियान चला रहा है. इसके तहत अनेकानेक कदम उठाए गये हैं. इसी कडी में अब सीसी टीवी लगाने के निर्देश दिए गये हैं. जिस पर शाला संस्थाओं का कहना है कि इस खर्च के लिए उनके पास प्रावधान नहीं है. अत: शासन को फंड उपलब्ध करवाना चाहिए. अनुदान देने की मांग उन्होंने उपस्थित की है. शासन यह डिमांड कब पूर्ण करता है. यह देखना होगा. अभी तो महापालिका चुनाव की आदर्श आचार संहिता लागू हैं. उसी प्रकार यह भी कहा जा रहा है कि अगले माह एक्जाम होने से शीघ्र निर्णय करना होगा.
परीक्षा केन्द्रों पर सुविधाएं
राज्य शिक्षा बोर्ड ने परीक्षा केन्द्रों पर सीसीटीवी के अलावा पर्याप्त बिजली आपूर्ति, सुरक्षित स्ट्रांग रूम, कंट्रोल रूम से जोडे गये सिस्टम तथा शालाओं को कंपाउंड वॉल भी आवश्यक की गई है. अनुदानित शालाओं को शिक्षकेत्तर कर्मचारियों का अनुदान नहीं मिलने का दावा भी शाला संचालकों ने किया हैं. उधर कक्षा 10 वीं और 12 वीं की परीक्षा को लेकर अन्य निर्बंध भी राज्य बोर्ड ने जारी किए हैं.

Back to top button