विधायक रवि राणा के फार्म हाउस पर पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले का सत्कार

अमरावती– महापालिका चुनाव की गहमागहमी के बीच महत्वपूर्ण मंत्रणा हेतु पधारे बीजेपी नेता और जिले के पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने शुक्रवार को विधायक रवि राणा के फार्म हाउस पर जाकर बातचीत की. उन क्षणों की चित्रमय झल्कियां. इस समय बावनकुले का केसरिया शॉल ओढाकर सत्कार करते विधायक रवि राणा और बीजेपी महामंत्री उपेंद्र कोठेकर का स्वागत करती पूर्व सांसद नवनीत राणा. इस समय विधायक और अमरावती चुनाव प्रभारी बीजेपी नेता डॉ. संजय कुटे, शहर जिलाध्यक्ष डॉ. नितीन धांडे, विदर्भ केसरी प्रा. संजय तीरथकर, भाजपा जिलाध्यक्ष रविराज देशमुख, युवा स्वाभिमान जिलाध्यक्ष संजय हिंगासपुरे और नितीन बोरेकर आदि भी उपस्थित थे.





