जरूड में शराबी ने किराएदार को पीटा

वरूड/दि.3 -तहसील के जरूड में 30 वर्षीय शराबी मकान मालिक ने एक बुजुर्ग किराएदार को लाठी से पीटा, जिसके परिणामस्वरूप उसकी हाथ में फ्रैक्चर हो गया. पुलिस सूत्रों के अनुसार, शिकायतकर्ता का नाम रामाजी महादेवराव ढोबले (64, आठवडी बाजार, जरूड) है. उनकी शिकायत के आधार पर, वरूड पुलिस ने 1 जनवरी को कपिल भालचंद्र धोलिया (30 वर्ष, ग्राम जरुड) के खिलाफ मामला दर्ज किया.
शिकायत के अनुसार, कपिल अक्सर रामाजी से उनके घर पर पीने का पानी मांगता था. मकान मालिक होने के नाते, वह समय-समय पर उसकी यह मांग पूरी कर देता था. हालांकि, 31 दिसंबर को, देर रात होने के कारण उसे पानी नहीं दिया गया. इस पर उसने रामाजी से तुरंत घर खाली करने को कहा. इस पर दोनों के बीच तीखी बहस हुई. जब रामाजी ने उसे बताया कि इतनी लंबी रात के बाद घर खाली करना संभव नहीं है, तो कपिल क्रोधित हो गया और उसने रामाजी को अपशब्द कहे. इसके बाद उसने रामाजी को लाठी से पीटा. इस घटना में रामाजी घायल हो गए.

Back to top button