पीएसआई परीक्षा में आयु सीमा बढाई जाएं
कांग्रेस भी आंदोलनकारी छात्रों के साथ

* सीएम की टेबल पर सात माह से पडी हैं फाइल
* सांसद बलवंत वानखडे और यशोमति आक्रमक
अमरावती/दि.3- पीएसआई परीक्षा की आयु सीमा बढाए जाने की विद्यार्थियों की राज्यव्यापी मांग का समर्थन करते हुए कांग्रेस ने फडणवीस सरकार को शीघ्र निर्णय करने कहा हैं. आंदोलन तीव्र करने की चेतावनी दी है. सांसद बलवंत वानखडे ने कहा कि पुणे के बाद अमरावती में भी तीव्र आंदोलन हुआ. युवा वर्ग काफी गुस्से में हैं. अत: शासन को विद्यार्थियों का अधिक अंत नहीं देखना चाहिए. शीघ्रता से आयु सीमा बढाए जाने की मांग पूर्ण करनी चाहिए.
उल्लेखनीय है कि सैंकडो विद्यार्थियों ने शुक्रवार को यहां गाडगे बाबा समाधी मंदिर परिसर में तीव्र प्रदर्शन कर पीएसआई परीक्षा की वय मर्यादा बढाने की मांग बुलंद की थी. इससे पूर्व पुणे में बडा आंदोलन हो चुका है. ऐसे में कांग्रेस ने आंदोलन की दखल ली है. पूर्व मंत्री यशोमति ठाकुर ने आरोप लगाया कि इस बारे में फाईल 7 माह से मुख्यमंत्री के मेज पर पडी हैं. सीएम को चाहिए की शीघ्र उस फाईल पर दस्तखत कर शासनादेश जारी किया जाए. साथ ही विद्यार्थियों को आयु सीमा की शर्त पर राहत मिले.
दोनों कांग्रेस नेताओं बलवंत वानखडे और यशोमति ठाकुर ने शासन को चेतावनी दी की. जल्द जीआर नहीं निकाला गया तो विद्यार्थियों का आंदोलन तीव्र किया जाएगा. यह सवाल भी उठाया की विद्यार्थियों को आंदोलन की नौबत ही क्यो आ रही है.





