भाजपा व युवा स्वाभिमान पार्टी आपसी समन्वय के साथ लडेंगे मनपा चुनाव
महापौर होगा भाजपा का, बहुमत के साथ रहेगी युति की सत्ता

* युवा स्वाभिमान पार्टी के मुखिया रवि राणा ने किया दावा
* ‘मैत्रीपूर्ण’ लढत को लेकर ‘अमरावती मंडल’ से की विशेष बातचीत
अमरावती/दि.3 – इस समय अमरावती मनपा के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी और युवा स्वाभिमान पार्टी के बीच हुए चुनावी गठबंधन को लेकर अच्छी-खासी चर्चाएं चल रही है. क्योंकि युति के तहत जहां भाजपा ने युवा स्वाभिमान पार्टी के लिए 6 सीटें छोडी हैै, वहीं दूसरी ओर युवा स्वाभिमान पार्टी ने करीब 24 सीटों पर भाजपा प्रत्याशियों के सामने अपने प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतारे है और उन सीटों पर भाजपा के साथ मैत्रीपूर्ण लढत रहने की बात कही है. ऐसे में इस पूरे मामले को लेकर दैनिक ‘अमरावती मंडल’ ने युवा स्वाभिमान पार्टी के मुखिया व विधायक रवि राणा से विशेष तौर पर बातचीत की, तो विधायक राणा का कहना रहा कि, जिन सीटों पर भाजपा का प्रत्याशी कमजोर रहेगा वहां युवा स्वाभिमान पार्टी के लिए और जिन सीटों पर युवा स्वाभिमान पार्टी का कमजोर रहेगा, उन सीटों पर भाजपा के लिए ताकत लगाई जाएगी. इसके साथ ही इस बातचीत में विधायक रवि राणा ने यह दावा भी किया कि, इस बार महानगर पालिका में भाजपा ही एक बार फिर सबसे बडी पार्टी बनकर उभरेगी और महापौर भी भाजपा का ही होगा. साथ ही साथ भाजपा एवं युवा स्वाभिमान पार्टी की युति पूरे बहुमत के साथ मनपा की सत्ता में रहेगी.
इसके साथ ही विधायक रवि राणा ने यह भी स्पष्ट किया कि, युवा स्वाभिमान पार्टी की ओर से घोषित अधिकृत प्रत्याशियों में से 12 प्रत्याशियों एवं कुछ बागी प्रत्याशियों को मिलाकर कुल 65 युवा स्वाभिमानियों ने चुनावी मैदान से हटते हुए अपने नामांकन पीछे ले लिए है. जिसके बाद अब मनपा की 29 सीटों पर युवा स्वाभिमान पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी खडे है. जिसमें से 5 सीटों पर युवा स्वाभिमान पार्टी की भाजपा के साथ युति है और वे 5 सीटें भाजपा ने युवा स्वाभिमान पार्टी के लिए छोडी है. जबकि 24 सीटों पर युवा स्वाभिमान पार्टी एवं भाजपा प्रत्याशियों के बीच मैत्रीपूर्ण लढत होगी. जिसके तहत यह देखा जाएगा कि, कहां पर किस पार्टी के प्रत्याशी की स्थिति मजबूत है और फिर उसी लिहाज से उस पार्टी के प्रत्याशी की जीत के लिए संयुक्त रुप से ताकत झोंकी जाएगी.





