मोबाइल शॉपी संचालक व दो सेल्समैनों के बीच जमकर ‘राडा’

दुकान में कंपनी के बैनर-पोस्टर के दुरुपयोग को लेकर दोनों पक्षों के बीच हुआ विवाद

* कोतवाली के ठीक सामने जय गोविंदा मोबाइल की घटना, जांच जारी
अमरावती/दि.3- स्थानीय सिटी कोतवाली पुलिस थाने के ठीक सामने स्थित पटेल मार्केट क्षेत्र में आज शुक्रवार 3 जनवरी को दोपहर करीब 12 बजे जय गोविंदा मोबाइल शॉपी के संचालक तथा दो कंपनी सेल्समैनों के बीच दुकान में कंपनी की स्कीम के बैनर-पोस्टर का दुरुपयोग किए जाने को लेकर जबरदस्त विवाद हुआ. जो देखते ही देखते उग्र हो गया और दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई, जिससे कुछ लोग घायल हो गए. घटना की जानकारी मिलते ही सिटी कोतवाली पुलिस ने तुरंत दोनों पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए जांच शुरु की.
जानकारी के अनुसार, जय गोविंदा मोबाइल शॉपी के सामने टीवीएस-आयडीएफसी फाइनेंस कंपनी के सेल्समैन शिवम विनोद पाण्डेय एवं शुभम विनोद पाण्डेय द्वारा अपनी कंपनी के पोस्टर व बैनर लगाए जा रहे थे. जिसे लेकर जय गोविंदा मोबाइल शॉपी के संचालक अंकित पमनानी, दिलीप पमनानी, यश पमनानी व अनिल पमनानी ने इन दोनों सेल्समैनों को टोकने के साथ ही उनसे गाली-गलौज करनी शुरु की. इस समय दोनों पक्षों में कहासुनी शुरू हुई, जो बाद में हाथापाई में बदल गई. जिसके चलते दोनों सेल्समैन अपनी शिकायत दर्ज कराने पास में ही स्थित सिटी कोतवाली पुलिस थाने पहुंचे, वहीं जय गोविंदा मोबाइल के संचालक पमनानी परिवार ने बाहर से कुछ युवकों को बुलाकर दोनों सेल्समैन के साथ थाना परिसर में ही मारपीट करवाई. जिसके चलते कोतवाली पुलिस ने दोनों पक्षों को ‘खाकी का प्रसाद’ देते हुए शांत कराया. इस समय तक आपसी मारपीट में दोनों पक्षों के कुछ लोगों को अच्छी-खासी चोटें आ चुकी थी. जिसके चलते पुलिस ने सभी घायलों को इलाज हेतु अस्पताल भिजवाया.
साथ ही शिवम विनोद पाण्डेय की रिपोर्ट पर यश पमनानी, अविनाश पमनानी, दिलीपकुमार पमनानी, दीपेश आहुजा, मुकेश पमनानी और अंकित पमनानी के खिलाफ बीएनएस की धारा 115(2), 189(2), 190, 191(2), 296, 351(3) के तहत मामला दर्ज किया गया. वहीं दिलीपकुमार पमनानी की शिकायत पर शिवम विनोद पाण्डेय और शुभम विनोद पाण्डेय के खिलाफ बीएनएस की धारा 118(1), 351(2), 296 सह 3(5) के तहत काउंटर एफआईआर दर्ज की गई है. पुलिस के अनुसार, दोनों प्रकरण क्रॉस केस के रूप में दर्ज किए गए हैं और आगे की जांच जारी है.

Back to top button