बेनोडा-भीमटेकडी प्रभाग में पंजे का जोर
चारों उम्मीदवार की संयुक्त रैली

* प्रभागवासियों का जोरदार प्रतिसाद
अमरावती/दि.3- एक प्रभाग, एक विचार, एक निर्धार का नारा लेकर महापालिका चुनाव में उतरे कांग्रेस प्रत्याशियों को जोरदार प्रतिसाद मिल रहा है. प्रभाग 10 बेनोडा- भीमटेकडी- दस्तूर नगर में चारों प्रत्याशियों नीलिमा भास्कर रामटेके, सुवर्णा मिलींद मानकर, रोशन उत्तम पीठेकर, श्रीधर अशोक देशमुख के एकजुट प्रचार से प्रभागवासी इम्प्रेस नजर आ रहे हैं. उसी प्रकार संपूर्ण विस्तृत प्रभाग में पंजे का जोर पहले दिन से ही बताया जा रहा हैं.
उल्लेखनीय है कि इस प्रभाग की दो सीटे महिलाओं हेतु आरक्षित होने के साथ दोनों ओपन सीट पर कांग्रेस ने सामान्य कार्यकर्ताओं को उम्मीदवारी दी है. उसी प्रकार अनुभव और युवा, नए चेहरों का तालमेल बिठाया है. जिसके कारण प्रभागवासी इस पैनल को विजयी बनाने अभी से उद्यत दिखाई दे रहे हैं. कांग्रेस के शहर जिलाअध्यक्ष बबलू शेखावत, अनुभवी नेतृत्व पूर्व मंत्री यशोमति ठाकुर, डॉ. सुनिल देशमुख, पूर्व महापौर मिलींद चिमोटे और विलास इंगोले का मार्गदर्शन भी उपरोक्त पार्टी प्रत्याशियों नीलिमा भास्कर रामटेके, सुवर्णा मिलींद मानकर, रोशन उत्तम पीठेकर, श्रीधर अशोक देशमुख के लिए मजबूत पक्ष बताया जा रहा है.
प्रभाग के अलग-अलग एरिया का प्रतिनिधित्व करनेवाले निलीमा रामटेके, रोशन पीठेकर, सुवर्णा मानकर और श्रीधर देशमुख को अपने क्षेत्र की समस्याओ और अपेक्षाओं की जानकारी हैं. उसी प्रकार वे प्रभागवासियों की जनअपेक्षाएं भी जानते हैं. अत: उनकी घर-घर प्रचार पदयात्रा में कांग्रेस पदाधिकारी के साथ क्षेत्र के सभी वर्गों के लोग विशेष कर महिलाएं उत्साह से शामिल हो रही हैं. लोगों का प्रतिसाद प्रत्याशियों और समर्थकों का जोश बढा रहा है. स्पष्ट है कि प्रभाग में कांग्रेस ने आरंभ से ही बढत बना दी हैं.





