अमरावती-मुंबई विमान सेवा के समय में फिर हुआ बदलाव
7 जनवरी से सप्ताह में चार दिन विमान सेवा

अमरावती /दि.5 – मुंबई-अमरावती-मुंबई विमान सेवा अब पहले की तरह सप्ताह में चार दिन शुरु कर दी गई है. लेकिन इस विमान सेवा के समय में एक बार फिर बदलाव किया गया है. जिसके तहत 7 जनवरी से 30 जनवरी तक सुबह 9.55 बजे मुंबई से अमरावती के लिए विमान उडान भरेगा और सुबह 11.40 बजे विमान अमरावती पहुंचेगा. जिसके बाद अमरावती से दोपहर 12.05 बजे मुंबई के लिए उडान भरकर विमान दोपहर 1.50 बजे मुंबई पहुंचेगा. इसके उपरांत 1 फरवरी से इस विमान सेवा में एक बार फिर बदलाव किया जाएगा. जिसके तहत 1 फरवरी से 7.05 बजे मुंबई से उडान भरकर विमान सुबह 8.50 बजे अमरावती पहुंचेगा और फिर सुबह 9.15 बजे वापसी की उडान भरकर सुबह 10.30 बजे मुंबई पहुंचेगा, ऐसी जानकारी मुंबई-अमरावती मुंबई विमान सेवा का परिचालन करनेवाली अलायंस एअर कंपनी की वेबसाइट पर दी गई है.
बता दें कि, कडाके की ठंड की वजह से छाए रहनेवाले घने कोहरे की समस्या के चलते मुंबई-अमरावती-मुंबई विमान सेवा को 1 से 15 दिसंबर के दौरान बंद रखा गया था. जिसके बाद इस विमान सेवा को पूर्ववत शुरु किया गया. लेकिन यह विमान सेवा सप्ताह में केवल दो दिन ही उपलब्ध कराई गई और इसके समय में भी बदलाव किया गया. पश्चात 2 जनवरी से एक बार फिर सप्ताह में चार दिन मुंबई से अमरावती के बीच हवाई उडानों का सिलसिला शुरु हुआ. ज्ञात रहे कि, अलायंस एअर ने गत वर्ष 26 अक्तूबर से मुंबई-अमरावती-मुंबई हवाई सेवा में शीतकालीन टाइम टेबल के अनुसार कुछ महत्वपूर्ण बदलाव किए थे. जिसके तहत दोपहर की बजाए मुंबई-अमरावती विमान सेवा सुबह 7.05 बजे से 8.50 बजे तक तथा अमरावती-मुंबई विमान सेवा सुबह 9.15 बजे से सुबह 10.30 बजे तक शुरु की गई. साथ ही यह विमान सेवा सप्ताह में सोमवार, बुधवार, शुक्रवार व रविवार ऐसे चार दिन उपलब्ध कराई गई थी. परंतु आगे चलकर यह विमान सेवा कुछ समय के लिए ठप रहने के साथ-साथ सप्ताह में दो दिन ही उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गई. ऐसे में अमरावती-मुंबई विमान सेवा में बार-बार होनेवाला बदलाव यात्रियों के लिए सिरदर्द साबित होने लगा था.
* आगामी 7 जनवरी से मुंबई-अमरावती-मुंबई विमान सेवा सप्ताह में सोमवार, बुधवार, शुक्रवार व रविवार ऐसे चार दिन चलाई जाएगी. नए टाइम टेबल के अनुसार 7 जनवरी से 30 जनवरी के दौरान सुबह 9.55 बजे मुंबई से अमरावती के लिए विमान उडान भरेगा और सुबह 11.40 बजे विमान अमरावती पहुंचेगा. जिसके बाद अमरावती से दोपहर 12.05 बजे मुंबई के लिए उडान भरकर विमान दोपहर 1.50 बजे मुंबई पहुंचेगा. इसके उपरांत 1 फरवरी से इस विमान सेवा में एक बार फिर बदलाव किया जाएगा, ऐसा अलायंस एअर की ओर से सूचित किया गया है.
– राजकुमार पटेल
प्रबंधक, अमरावती विमानतल





