नवनीत राणा व संजय खोडके के बीच फिर शुरु हुई जुबानी जंग

मनपा की चुनावी धामधूम के शुरु होते ही आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरु

अमरावती /दि.5 – अमरावती महानगर पालिका के चुनाव को लेकर प्रचार की धामधूम के शुरु होते ही भाजपा नेत्री व पूर्व सांसद नवनीत राणा तथा अजीत पवार गुट वाली राकांपा के नेता व विधायक संजय खोडके के बीच एक बार फिर जुबानी जंग शुरु होती दिखाई दे रही है. क्योकि कल रविवार को दोनों नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरु होने के साथ ही राजनीतिक तौर पर ‘देख लेने’ जैसे शब्दों का भी प्रयोग हुआ. ऐसे में राणा व खोडके के बीच चलनेवाले विवाद का परिणाम अमरावती मनपा के चुनाव दौरान भी दिखाई देगा, ऐसे स्पष्ट संकेत फिलहाल मिल रहे है.

* मर्यादा पार मत करो, नवनीत राणा ने दी अजीत पवार को सलाह
उल्लेखनीय है कि, राकांपा नेता व उपमुख्यमंत्री अजीत पवार द्वारा भाजपा पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए जाने के बाद राजनीतिक वातावरण जमकर तपा हुआ है. इसी पार्श्वभूमि पर भाजपा नेत्री व पूर्व सांसद नवनीत राणा ने सीधे अजीत पवार को सलाह देते हुए कहा कि, वे कोई बयान जारी करते समय मर्यादा को पार न करे. पूर्व सांसद नवनीत राणा ने यह भी कहा कि, तीन दलों के एकत्रित समर्थन के चलते राज्य में महायुति की सरकार स्थापित हुई है. जिसके चलते सत्ता में एक साथ रहते हुए एक-दूसरे को लेकर आरोप-प्रत्यारोप करना तथा संभ्रम पैदा करना किसी भी लिहाज से योग्य नहीं है. साथ ही जवाबदारी वाले पद पर रहते समय संयम और मर्यादा में रहकर बोलना बेहद आवश्यक है. ताकि जनता के बीच कोई गलत संदेश न जा सके. इसके अलावा पूर्व सांसद नवनीत राणा ने यह भी कहा कि, युति में शामिल घटक दलों के बीच भले ही कोई राजनीतिक मतभेद हो, लेकिन इसके बावजूद सभ्य भाषा और मर्यादा का पालन करना सभी की जिम्मेदारी है.
पूर्व सांसद नवनीत राणा द्वारा डेप्युटी सीएम अजीत पवार को लेकर दिए गए इस बयान के चलते महायुति में जारी आरोप-प्रत्यारोप के दौर को एक नया मोड मिलता दिखाई दे रहा है तथा प्रचार के दौरान दोनों दलों के बीच आपसी विवाद तेज होने की पूरी संभावना है.

* औकात में रहकर बात करना सीखो, नवनीत राणा पर भडके विधायक संजय खोडके
डेप्युटी सीएम अजीत पवार को मर्यादा में रहकर बात करने की सलाह देनेवाली भाजपा नेत्री व पूर्व सांसद नवनीत राणा के बयान पर पलटवार करते हुए राकांपा (अजीत पवार) के प्रदेश संगठक व विधायक संजय खोडके ने कहा कि, नवनीत राणा अपनी औकात से बाहर जाकर बयान दे रही है. डेप्युटी सीएम अजीत पवार ने पिंपरी चिंचवड महानगर पालिका के भ्रष्ट कामकाज के संदर्भ में अपने विचार व्यक्त किए थे. जिसे लेकर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष की ओर से जवाब भी दे दिया गया. जिसके बाद कोई वजह नहीं रहने के बावजूद भी नवनीत राणा ने इस बारे में अपनी प्रतिक्रिया दी. जबकि नवनीत राणा की अभी इतनी औकात नहीं हुई है कि, वे डेप्युटी सीएम अजीत पवार जैसे बडे नेता को सलाह दे सके. साथ ही उनकी सलाह की हमें कोई जरुरत भी नहीं है.
इसके साथ ही विधायक संजय खोडके ने यह भी कहा कि, नवनीत राणा को सबसे पहले राकांपा ने ही अपना अधिकृत प्रत्याशी बनाया था और उन्हें पहली बार चुनाव जीताकर संसद में पहुंचाने के लिए भी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. लेकिन इसके बाद नवनीत राणा ने पलटी मारते हुए हमारे साथ बेईमानी की थी. ऐसे लोग हमें मर्यादा और संयम की सलाह दे रहे है, यह अपने-आप में हास्यास्पद है. इसके अलावा विधायक संजय खोडके ने यह भी कहा कि, यदि नवनीत राणा आगे भी इसी तरह की बयानबाजी करती रही, तो उनका राजनीतिक हिसाब-किताब रखा जाएगा और वे अपना अगला चुनाव कैसे जीत पाती है, यह भी देखा जाएगा.

 

 

Back to top button