भाजपा प्रत्याशियों के प्रचार का मुख्यमंत्री के ‘ रोड शो’ से शुभारंभ

उमडा जनसैलाब, जगह-जगह पुष्पवर्षा से स्वागत

* प्रचार रैली को नागरिकों ने भी दिया प्रतिसाद
अमरावती/दि.5 मुख्यमंत्री देवेंन्द्र फडणवीस का रोड शो रविवार 4 जनवरी को शहर के पंचवटी चौक से शुरू हुआ. मनपा चुनाव के मद्देनजर इस रोड शो का आयोजन किया गया था. भाजपा की ओर से पहली बार किए गए रोड शो की शुरूवात पंचवटी से हुई. खुली जिप में सवार मुख्यमंत्री देवेंन्द्र फडणवीस पंचवटी से विलास नगर, राजकमल चौक, गांधी चौक, जयस्तंभ चौक, राजापेठ होते हुए साईनगर पहुंचे इस दौरान उनका जगह-जगह पर पुष्पवर्षा कर जमकर स्वागत किया गया. खुली जिप में उनके साथ जिले की पुर्व सांसद नवनीत राणा, भाजपा शहराध्यक्ष डाँ. नितिन धांडे, मेलघाट के विधायक केवलराम काले पुर्व विधायक प्रवीण पोटे अ‍ॅड. प्रशांत देशपांडे सांसद अनिल बोंडे, सवार थे. साईनगर पहुंचने के बाद मुख्यमंत्री फडणवीस ने साई मंदिर में दर्शन किए इस समय डॉ. अनिल बोंडे, विधायक संजय कुटे उपस्थित थे.
इस बार भी महापौर भाजपा का ही होगा.
रोड शो के दौरान सोशल मीडिया से खुली जीप से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि भले ही अमरावती में भाजपा युवा स्वाभिमान के साथ गठबंधन कर चुनाव लड रही है. परंतु महापौर भाजपा का ही होगा वही साईनगर प्रभाग के संदर्भ में पुछे गए सवाल पर उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि बीते चुनाव में इस प्रभाग से भाजपा के नेता तुषार भारतीय निर्वाचित हुए थे. इस बार भी हम उन्हें निर्वाचित करने में कोई भी कसर नही छोडेंगे. उन्हें निर्वाचित करने पुरी ताकत लगा देंगे. मुझे उम्मीद है कि. अमरावती की जनता साईनगर के अलावा संपूर्ण शहर में भाजपा प्रत्याशियों को इस चुनाव में भी साथ देकर मनपा में फिर से भाजपा की ही सत्ता स्थापित करेगी.

* सीएम के रोड शो पर पुलिस आयुक्त पूरा समय रहे ऑन रोड
राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के रविवार को मनपा चुनाव में भाजपा प्रत्याशियों के प्रचार के लिए हुए रोड शों के दौरान रोड शों मार्ग पर पुलिस का तगडा बंदोबस्त लगाया गया था. इस समय पुलिस आयुक्त राकेश ओला स्टार्ट टू एन्ड रास्ते पर रहे. और पूरे रोड शो पर पैनी नजर रखते नजर आए. रोड शों के दौरान रास्तों पर भारी भीड की वजह से यातायात बाधित न हो इसके लिए मुख्य रास्तों पर बैरिकेस्ट लगाए गए थे. कुछ समय के लिए लोगो को असुविधा हुई. लेकिन पुलिस प्रशासन के बंदोबस्त की वजह से स्थिति सामान्य रही.

* रोड शो में 750 जवान और 90 अधिकारी रहे तैनात
रोड शो के दोैरान मुख्यमंत्री फडणवीस एक खुली जीप में सवार थे. उनकी सुरक्षा के लिए 750 जवान और 90 अधिकारी रहे तैनात इसके अलावा पुलिस प्रशासन ने 70 विशेष पुरूष-महिला कमांडो और मोटर साइकिल पर सवार अधिकारियों को तैनात कर सुरक्षा घेरा तैयार किया गया था जिसकी वजह से कोई भी नागरिक उनकी जीप तक पहुचना सके इसके अलावा मुख्यमंत्री के साथ 12 झेड- प्लस सुरक्षाकर्मी भी मौजुद थे.

* रास्तो पर विविध पथक
रोड शो में किसी भी प्रकार की अडचन न आए इसके लिए विविध पथक तैनात किए गए थे. पंचवटी से रवि नगर तक संबंधित पुलिस थानों के अधिकारी और कर्मचारियों को तैनात किया गया था. इसके अलावा अपराध शाखा, बीडीडीएस, कमांडो, क्यूआरटी, दामिनी पथक और गुप्तचर विभाग पुलिस अधिकारी भी रास्तोें पर तैनात थे. और उन्होंने सतत रास्तो पर गश्त लगाकर रोड शो मार्ग का निरीक्षण किया.
* हर कोई देवाभाउ की झलक पानेे को बेताब –
रोड शो के दौरान अपने लाडले नेता देवाभाउ की झलक पाने को और उनके साथ सेल्फी लेने को हर कोई बेताब नजर आया. जैसे ही मुख्यमंत्री का काफीला चौधरी चौक पहुंचा वहा उपस्थित नन्हें बालको ने उन्हे जोर-शोर से देवाभाउ कहकर पुकारा इस पर मुख्यमंत्री ने स्वयं एक बालक को अपने पास बुलाया. और उस बालक ने मुख्यमंत्री को गुलाब का फुल देकर स्वागत किया. यह नजारा देखनेवालो के दिलों मे बस गया. हर किसी ने मुख्यमंत्री की इस सादगी की प्रशंसा की.

* चौक चौराहों पर भव्य स्वागत-
मुख्यमंत्री के रोड शो के दौरान उनका काफीला जहां-जहां से गुजरा वहां वहां चौक चौराहों पर रंगोली साकार कर जमकर आतिषबाजी कर स्वागत किया गया. मुख्यमंत्री के स्वागत में बडे-बडे होर्डिंग भी लगाएं गए थे. हर कोई उनके साथ सेल्फी लेता नजर आया.

* पंचवटी चौक में आतिशबाजी कर स्वागत
मुख्यमंत्री फडणवीस सीधे पंचटी चौक पहुंचे यहां जमकर आतिशबाजी कर उनका स्वागत किया गया. इस अवसर पर भाजपा पदाधिकारियों का जनसैलात उमड पडा. पचंवटी चौक में फुलो से सजाई गई जिप में वे सवार हुए और वहां से रोड शो की शुरूआत की अमरावती महापालिका में भाजपा ने 68 उम्मीदवार खडे किए हैं. भाजपा को मनापा चुनाव में बहुमत के उद्देश्य से मुख्यमंत्री का रोड शो जबरदस्त रहां

* साईनगर प्रभाग से पहले ही नवनीत राणा गायब
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के भव्य रोड शोे के दौरान जेैसे ही उनका काफिला गोैरक्षण चौक में दाखिल होते ही साईनगर प्रभाग की सीमा शुरू होते ही पूर्व सांसद नवनीत राणा खुली जीप से उतर गई. उन्होंने साईनगर के रोड शोे में रहना टाला. अचानक पूर्व सांसद नवनीत राणा के साईनगर प्रभाग से पहले ही गायब हो जाने पर राजनीतिक चर्चा शुरू हुई. आखिर नवनीत राणा का साईनगर में प्रचार को टालने के पिछे का मकसद क्या हैं. ऐसा सवाल साईनगर प्रभाग के मतदाताओ ने उपस्थित किया.

* चुनाव प्रचार को मिली गती
मुख्यमंत्री के रोड शो से अमरावती मनपा के चुनाव प्रचार को गती मिली हैं. भाजपा के कार्यकर्ताओं में नवचेतना निर्माण हुई हैं. आगामी दिनों में प्रचार और तेज गती से होने का चित्र नजर आ रहा हैं.

Back to top button