पांच लाख के लिए विवाहिता की प्रताडना

तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज, चिखलदरा थाना क्षेत्र की घटना

अमरावती/दि.5 – मायके से पांच लाख रुपए लाने की मांग को लेकर पति और ससूराल के सदस्यों ने शारीरिक व मानसीक रूप से परेशान किया रहने की शिकायत 23 वर्षीय विवाहिता ने चिखलदरा पुलिस स्टेशन में दर्ज की है. पुलिस ने पति, सास-ससुर के खिलाफ मामला दर्ज किया हैं.
जानकारी के मुताबिक विवाहिता द्बारा दर्ज की गई शिकायत में आरोप किया गया है कि शादी के कुछ दिनों बाद ससुराल के सदस्यों ने उसे मवेशी चराने के लिए खेत में जाने की हिदायत दी. लेकिन विवाहिता ने कहा कि वह कभी खेत में गई नहीं है और नाहीं कभी मवेशियों को चराया हैं. इस बात पर से उसकी प्रताडना शुरू की गई. पश्चात पति सुरेंद्र ने उसे मायके से पांच लाख रुपए लाने के लिए अत्याचार शुरू किए और उसे गालीगलौच और मारपीट करना शुरू कर दिया. आखिरकार विवाहिता ने इन प्रताडनाओं से त्रस्त होकर चिखलदरा थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज की. पुलिस ने पति और सास- ससुर के खिलाफ मामला दर्ज किया है. इसी तरह की एक अन्य घटना में ससुरालवालों द्बारा मायके से पैसे लाने की मांग को लेकर अत्याचार किए जाने का आरोप 28 वर्षीय विवाहिता ने दर्ज किया है. इस शिकायत के आधार पर सरमसपुरा पुलिस ने पति, सास-ससुर समेत कुल पांच लोगों के खिलाफ प्रताडना का मामला दर्ज किया हैं. विवाहिता की ससुराल बडनेरा की बताई जाती है.

Back to top button