नववर्ष के पहले तीन दिनों में छह लोगों ने की आत्महत्या
मानसिक तनाव बिमारी और निराशा के चलते खुदकुशी की गई

अमरावती/दि.5 – नववर्ष के पहले तीन दिनों में जिले के ग्रामीण क्षेत्र में छह लोगों ने आत्महत्या कर ली. 6 में से 3 आत्महत्या जहर गटककर और दो आत्महत्या फांसी लगाकर की गई. जबकि एक युवती ने गोलियों का ओवरडोज लेकर खुदकुशी की.
दो साल से लखवे की बिमारी से परेशान 52 वर्षीय व्यक्ति ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. 3 जनवरी को 10 बजे के दौरान वरूड तहसील के नागझिरी में यह घटना घटित हुई. मृतक का नाम राजकुमार माधवराव मुरखे हैं. बेनोडा पुलिस ने आकस्मिक घटना दर्ज की है. इसी तरह अंजनगांव तहसील में रहनेवाली 24 वर्षीय युवती ने ओवरडोज गोलिया ले ली. इस कारण उसकी मृत्यु हो गई. धामणगांव रेलवे तहसील के उसलगव्हाण ग्राम में एक 32 वर्षीय युवक ने जहर गटककर आत्महत्या कर ली. मृतक युवक का नाम गौरव विनोद डफले हैं. घर में जहर गटकने के बाद इस युवक को तत्काल धामणगांव रेलवे के अस्पताल में भर्ती किया गया था. जहां उसे मृत घोषित किया गया. 1 जनवरी को चांदूर बाजार तहसील के शुभम किशोर मानकर (25) नामक युवक ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. जबकि मोर्शी तहसील के येवती निवासी वैभव वानखडे (28) नामक युवक ने विष प्राशन कर आत्महत्या कर ली. एक अन्य घटना में कुरलपूर्णा निवासी संजय इवने (40) नामक युवक ने भी जहर गटककर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने सभी प्रकरण में आकस्मिक घटना दर्ज की हैं.





