बहिरम यात्रा में रोडगे और हांडी के व्यंजनों की रेलचेल

लाखों भक्त पहुंचे बहिरमबाबा के दर्शन हेतु

* मन्नत पूरी करने परिवारों की उमडी भीड
चांदूर बाजार/दि.5 तहसील में सदियों से चली आ रही और अनूठी आस्था की सभा, बहिरामबाबा यात्रा, गुलाबी ठंड के मौसम में वर्तमान में जारी है. मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र की सीमा पर स्थित बहिरामबाबा मंदिर हजारों भक्तों का पूजा स्थल है, और यात्रा के दौरान प्रतिदिन सैकडों परिवार दर्शन करने और अपनी मन्नतें पूरी करने के लिए बहिरामबाबा पहुंच रहे हैं.
पौष रविवार को बहिरमबाबा के दर्शन और तीर्थयात्रा के लिए इतनी भारी भीड थी. इस तीर्थयात्रा की खास बात रोडगे और हांडी भोज की परंपरा है. श्रद्धालु न केवल तालुका के विभिन्न हिस्सों से बल्कि महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश से भी बड़ी संख्या में अपनी मन्नतें पूरी करने के लिए आते हैं. परिणामस्वरूप, बहिरम क्षेत्र में श्रद्धालुओं का निरंतर तांता लगा रहता है. बहिरम बाबा के दर्शन के लिए सुबह से ही लंबी कतारें लगनी शुरू हो जाती हैं. महिलाएं, पुरुष, बुजुर्ग और बच्चों समेत सभी उम्र के श्रद्धालु श्रद्धापूर्वक दर्शन करते नजर आते हैं. इस यात्रा ने बहिरम गांव और आसपास के इलाकों के छोटे-बडे व्यवसायों को बढावा दिया है. यात्रा क्षेत्र में खाने-पीने की चीजें, खिलौने, पूजा सामग्री, होटल और चाय की दुकानों की चहल-पहल रहती है.
* तीर्थयात्रा का आधार न केवल धार्मिक नहीं बल्कि सामाजिक भी
मन्नत पूर्ण करने के बाद भक्तों का अपने परिवार के साथ आना, रोडगे का प्रसाद अर्पित करना और महाप्रसाद वितरित करना एक परंपरा है. ग्रामीण क्षेत्रों के भक्तों के लिए यह यात्रा न केवल एक धार्मिक बल्कि एक सामाजिक और सांस्कृतिक उत्सव भी है.
* गुलाबी ठंड में श्रद्धालुओं की उमड रही भीड
चांदूर बाजार तालुका में हजारों श्रद्धालुओं की मौजूदगी के साथ बहिराम यात्रा अपने चरम पर पहुंच गई है. हांडी की शोभायात्रा, गुलाबी सर्दी, भक्तिमय वातावरण और हजारों श्रद्धालुओं की उपस्थिति से यह यात्रा और भी अधिक धूमधाम से संपन्न हो रही है. आने वाले दिनों में श्रद्धालुओं की संख्या में और वृद्धि होने की संभावना है.
* उत्सव का माहौल
रिश्तेदारों और दोस्तों के आगमन, सामूहिक भोज और भजन-कीर्तन के कारण यात्रा में उत्सव जैसा माहौल बन गया है. यात्रा के मद्देनजर प्रशासन द्वारा आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने के प्रयास किए जा रहे हैं. परिवहन, पेयजल, स्वच्छता और स्वास्थ्य सेवाओं की व्यवस्था की गई है. पुलिस बल भी कडा कर दिया गया है और श्रद्धालुओं की सुरक्षा को प्राथमिकता दी जा रही है.

Back to top button