साफ-सुथरी छवि वाले काबिल लोगों को चुनो, अपराधी तत्वों को घर भेजो

एमआईएम प्रमुख व सांसद असदउद्दीन ओवैसी का जनसभा में मतदाताओं से आवाहन

* एमआईएम प्रत्याशी के प्रचार हेतु एकेडेमिक ग्राउंड पर हुई भव्य जनसभा
* सांसद ओवैसी को सुनने उमडी हजारों की भीड, करीब पौन घंटे तक चला सांसद ओवैसी का भाषण
अमरावती /दि.5 – भारतीय संविधान ने हमें लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए वोट के अधिकार के तौर पर एक बेहद मजबूत हथियार दिया है. जिसका हमने अपनी भलाई और भविष्य की बेहतरी के लिए बखुबी इस्तमाल करना चाहिए. जिसके तहत हमने साफ-सुथरी व बेदाग छवि रखनेवाले काबिल लोगों को अपना नुमाईंदा चुनना चाहिए साथही चुनावी मैदान में खडे अपराधिक वृत्ति वाले लोगों को घर भेजने का काम करना चाहिए, इस आशय का प्रतिपादन करते हुए एमआईएम के मुखिया व सांसद असदउद्दीन ओवैसी ने कहा कि, उनकी पार्टी ने अमरावती महानगर पालिका के चुनाव हेतु साफ-सुथरी व बेदाग छवि वाले काबिल लोगों को ही अपना प्रत्याशी बनाया है. साथ ही प्रत्याशी तय करते समय युवाओं को विशेष तौर पर तवज्जो दी गई है. ऐसे में अब मतदाताओं की जिम्मेदारी है कि, वे एमआईएम के प्रत्याशियों को चुनाव जीताकर मनपा के सदन में भेजे, ताकि उन प्रत्याशियों द्वारा पार्षद के तौर पर बेहतरीन काम करते हुए अपने-अपने क्षेत्रों का विकास किया जा सके.
बता दें कि, मनपा के आगामी चुनाव हेतु एमआईएम द्वारा चुनावी अखाडे में उतारे गए प्रत्याशियों का प्रचार करने गत रोज पार्टी के मुखिया व सांसद असदउद्दीन ओवैसी की स्थानीय एकेडेमिक ग्राउंड पर जनसभा का आयोजन किया गया था. जिसमें सांसद ओवैसी को सुनने के लिए हजारों की संख्या में लोगों की भीड उमडी थी. इस जनसभा को संबोधित करते हुए सांसद ओवैसी ने उपरोक्त प्रतिपादन करने के साथ ही कहा कि, अमरावती महानगर पालिका के चुनाव में कुछ राजनीतिक दलों ने एमडी ड्रग्ज व गांजे जैसे मादक पदार्थों का व्यवसाय करनेवाले नशे के कारोबारियों को प्रत्याशी बनाकर चुनावी मैदान में उतारा है. ऐसे लोग जनता का कोई भला नहीं कर सकते. अत: ऐसे लोगों व उनके नेताओं से बचने की सख्त जरुरत है. जिसके चलते मतदाताओं को अपने प्रतिनिधि चुनते समय काफी सोच-समझकर निर्णय लेना होगा.
सांसद असदउद्दीन ओवैसी ने अमरावती मनपा के पिछले चुनाव में एमआईएम को मिली सफलता का जिक्र करते हुए कहा कि, इस बार एमआईएम को पिछली बार की तुलना में ज्यादा सीटे मिलनी चाहिए और यदि ऐसा होता है, तो आगे चलकर निश्चित ही अमरावती में मुस्लिम समुदाय का कोई व्यक्ति विधायक निर्वाचित होगा. साथ ही साथ अमरावती से किसी मुस्लिम व्यक्ति को सांसद निर्वाचित कर देश की संसद में भी भेजा जाएगा. अपने करीब 45 मिनट के संबोधन में सांसद असदउद्दीन ओवैसी ने मनपा क्षेत्र में शामिल अमरावती व बडनेरा शहर की जनता से आवाहन करते हुए कहा कि, अमरावती व बडनेरा शहर के मुस्लिम बहुल प्रभागों सहित कुछ अन्य प्रभागों में एमआईएम द्वारा अपने कुल 25 प्रत्याशियों को चुनावी मैदान में उतारा गया है और सभी प्रत्याशियों को पार्टी की टिकट देते समय उनकी पूरी पृष्ठभूमि को खंगाला गया. जिसके बाद ही उन्हें अधिकृत उम्मीदवारी दी गई. चूंकि एमआईएम के सभी प्रत्याशी साफ-सुथरी व बेदाग छवि वाले रहने के साथ ही जनता की सेवा के लिहाज से भी बेहद काबिल है. ऐसे में उन सभी प्रभागों के मतदाताओं ने एमआईएम के सभी 25 प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान करते हुए उन्हें भारी बहुमत के साथ विजयी बनाकर अपना प्रतिनिधि चुनना चाहिए. सांसद ओवैसी के मुताबिक यदि 87 सदस्यीय सदन में एमआईएम के 25 पार्षद निर्वाचित होते है, तो शहर के सुरते हाल को बदलने में समय नहीं लगेगा.

* तुम्हारी जितनी मर्जी, बच्चे पैदा करो, कौन रोका है
चुटिले अंदाज में भाषण देने के लिए मशहूर रहनेवाले सांसद असदउद्दीन ओवैसी ने भाजपा नेत्री व अमरावती की पूर्व सांसद नवनीत राणा द्वारा चार बच्चे पैदा करने को लेकर दिए गए बयान पर तंज कसते हुए कहा कि, पूर्व सांसद नवनीत राणा ने अपनी बात पर खुद अपने घर से अमल करना शुरु करना चाहिए. साथ ही सांसद ओवैसी ने यह भी कहा कि, उनके खुद के 6 बच्चे है और इससे किसी को कोई आपत्ति भी नहीं होनी चाहिए. इसके अलावा सांसद ओवैसी ने यह भी कहा कि, भाजपा नेताओं द्वारा बेवजह के विवादित बयान देकर जातिय तनाव पैदा करने की कोशिश की जाती है. अत: ऐसे लोगों की बातों पर ध्यान नहीं दिया जाना चाहिए.

* जो अपने परिवार वालों के नहीं हुए, वो हमारे क्या होंगे?
अपने संबोधन में सांसद ओवैसी ने राकांपा नेता व राज्य के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार तथा उनके नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि, अजीत पवार ने खुद अपने चाचा व बहन सहित परिवार वालों के साथ दगाबाजी की है और अब उनकी पार्टी के नेता हमारे लिए फिक्र जता रहे है. हमें ऐसे लोगों से सावधान रहने की जरुरत है. क्योंकि जो लोग खुद अपने परिवार वालों के सगे नहीं हुए, ऐसे लोग अपना मतलब निकल जाने पर हमें भी दगा दे सकती है. अपने इस वक्तव्य के जरिए सांसद ओवैसी ने मुस्लिम बहुल प्रभागों में अजीत पवार गुट वाली राकांपा के प्रत्याशियों को लेकर भी जमकर निशाना साधा.

* मैं खुद को ही नेता नहीं, बल्कि यहां पर नेतृत्व तैयार करने आया
इसके अलावा सांसद असदउद्दीन ओवैसी ने खुद को मुस्लिम समुदाय का नेता मानने से इंकार करते हुए कहा कि, वे चाहते है कि, हर शहर में स्थानीय स्तर पर मुस्लिम समुदाय का नेतृत्व तैयार हो, जो स्थानीय स्तर पर ही मुस्लिम समुदाय की समस्याओं और दिक्कतो को हल करने का काम करे.

Back to top button