स्नेह सम्मेलन में छात्रों ने सुंदर कला का किया प्रदर्शन
मनपा प्राथमिक विद्यालय रहाटगांव में आयोजन

अमरावती/दि.5 -रहाटगांव स्थित मनपा प्राथमिक विद्यालय में नए वर्ष की शुरुआत के अवसर पर स्नेह सम्मेलन अत्यंत उत्साह और उल्लास के साथ संपन्न हुआ. इस स्नेह सम्मेलन में विद्यालय के सभी विद्यार्थियों ने भाग लिया. विशेष बात यह रही कि विद्यार्थियों से भागीदारी हेतु किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लिया गया. विद्यार्थियों ने आकर्षक वेशभूषा धारण कर अपनी कला का सुंदर प्रदर्शन किया. कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालय की प्रधानाध्यापिका सुरेखा पेंदोर ने अपने प्रास्ताविक भाषण में विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए विद्यालय में संचालित विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी.
कार्यक्रम की अध्यक्षता शुभांगी काले ने की. प्रमुख अतिथि के रूप में साहित्यकार, कवयित्री एवं कीर्तनकार छाया पाथरे तथा भैय्यासाहेब राऊत उपस्थित थे. इस अवसर पर प्रधानाध्यापिका सुरेखा पेंदोर ने मान्यवरों का शॉल एवं पुस्तकें भेंट कर सम्मान किया. मान्यवरों ने विद्यार्थियों को मार्गदर्शन किया तथा सभी को नए वर्ष की शुभकामनाएं दीं. साथ ही विद्यार्थियों की प्रतिभा की सराहना करते हुए उनका अभिनंदन किया. इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विद्यालय की शिक्षिकाएं मेघा अडसोड, रिंकू धोटे, दीक्षा खंडारकर, मोनिका मोरे, अश्विनी तसरे तथा हर्षाली चक्रे ने विशेष परिश्रम किया.





