अमृत महोत्सव में श्री. गणेशदास राठी छात्रालय समिति की सराहना

दो शिक्षाविदों ने सत्र को किया संबोधित

* मंत्री नितिन गडकरी ने ऑनलाइन दी शुभकामनाएं
अमरावती/दि.5 -स्थानीय श्री गणेशदास राठी विद्यालय के परिसर में 4 जनवरी को सुबह 10 बजे श्री गणेश दास राठी छात्रालय समिति के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में प्रबोधनात्मक तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न हुआ. इस समारोह के लिए प्रमुख अतिथि के रूप में उपस्थित अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला संगठन, अमरावती की राष्ट्रीय अध्यक्ष रेखा राठी, एमजीएम विश्वविद्यालय संभाजी नगर, के कुलगुरु डॉ. विलास सपकाल, ाईआईएम नागपुर के डायरेक्टर डॉ. भीमराया मैत्री, श्री गणेश दास राठी छात्रालय समिति अमरावती के सदस्य रूपराम झंवर, श्री गणेश दास राठी छात्रालय समिति के अध्यक्ष वसंतकुमार मालपानी, सचिव डॉ. गोविंद लाहोटी, उपाध्यक्ष जुगलकिशोर गट्टानी ने मां सरस्वती, एवम् स्वर्गीय राय बहादुर सेठ गणेश दास राठी की प्रतिमा को माल्यार्पण तथा दीप प्रज्वलन कर समारोह का शुभारंभ किया. इसके बाद मंचासीन मान्यवर, मुख्य अतिथि रेखा राठी, डॉ. विलास सपकाल एवं भीमराव मैत्री इनका शॉल, स्मृति चिह्न एवं पुष्प गुच्छ देकर सत्कार किया गया. सभी मान्यवरों ने श्री गणेशदास राठी छात्रालय समिति के शिक्षा में महत्वपूर्ण कार्य करने पर सराहना की.
संस्था के सम्माननीय सदस्य रूपराम झंवर ने कार्यक्रम की प्रस्तावना करते हुए संस्था के गौरवशाली इतिहास को बताया. प्रमुख अतिथि मान्यवर डॉ. विलास सपकाल का परिचय प्रो. डॉ. माया वाटाणे ने दिया. कुलगुरु डॉ. विलास सपकाल ने अपने प्रबोधनात्मक व्याख्यान में संस्था के 75 वर्ष होने पर शुभकामनाएं दी. इस अवसर पर डॉ. सपकाल ने नई शिक्षा नीति के संबंध पर प्रकाश डाला. उन्होंने आज के मल्टी टास्किंग जॉब के संबंध में अपने विचार रखे. तथा ए.आई. के बेनिफिट्स पर प्रकाश डाला. विकसित भारत हेतु विभिन्न आयामों को बताया. तथा नारी कर्मचारियों की कर्तव्य क्षमता को अनुपात में बताया.
डॉ. आभा लाहोटी ने कार्यक्रम की दूसरे अतिथि रेखा राठी के व्यक्तित्व पर संक्षिप्त प्रकाश डाला. रेखा राठी ने अपने अतिथि संभाषण में महिलाओं को संबोधित करते हुए वर्तमान नारी के आंखों में है अमृत, तेजोमय तेरी कहानी. नारी को पुरुषों के कंधे का बल बनने के संबंध में कहा है. रेखा राठी ने दो प्रेरणादाई कहनियां बताई, जिसमें एक कहानी पाणिनी की थी. उससे प्रेरणा लेने के लिए कहा कि आपके मन में कुछ कर गुजरने की इच्छा हो तो उसके लिए हाथों में लकीरें नहीं कर्म करने के लिए कहा है. रेखा राठी ने आगे कहा, हम अपनी तकदीर के रचयिता खुद ही है. साथ ही उन्होंने मानवता हेतु अंतरात्मा को जीवित रखते हुए कार्य करने को कहा है.
अमृत महोत्सव समारोह के तीसरे अतिथि कार्यक्रम के अध्यक्ष डॉ. भीमराया मैत्री इनका परिचय प्रो डॉ. ज्योति भूतड़ा ने किया. डॉ. भीमराया मैत्री ने अपने भारत: युवा को एक नई अवसर है, इस विषय पर व्याख्यान देते हुए कहा कि विज्ञान के साथ सभी ने प्रगति करनी चाहिए. आज के समय जो टेक्नॉलॉजी से दूर है वे निश्चित तौर पर पिछड जायेंगे. ऐसे में जरूरी है कि हम टेक्नोलॉजी को समझे. उपस्थित सभी विद्यार्थी, नागरिक श्रोताओं ने इस बौद्धिक कार्यक्रम का भरपूर आस्वाद लिया.
तत्पश्चात महाविद्यालय के भूतपूर्व छात्र प्रकाश मेश्राम ने भवई राजस्थानी नृत्य पेश किया. इस सांस्कृतिक मनोरंजनात्मक समारोह का दर्शकों ने खूब आनंद लूटा. मनोरंजन के इस कार्यक्रम के पश्चात श्री गणेशदास राठी महाविद्यालय के भूतपूर्व पूर्व प्रधानाचार्य, शिक्षक, कर्मचारी इनका मंच के कर कमरों द्वारा शॉल, स्मृतिचिह्न देकर सम्मान किया गया. तथा श्रीमती केशरबाई लाहोटी महाविद्यालय के प्रा. दिलीप टवाणी, प्राचार्य डॉ. विजयकुमार गवई, डॉ. उल्का वाडेकर का भी सत्कार किया गया. कार्यकम की सफलतार्थ अमृत महोत्सव के समन्वयक प्राचार्य डॉ. विजयकुमार भांगडिया और संस्था के पदाधिकारियों ने, शिक्षक और शिक्षकेतर कर्मचारियों ने परिश्रम लिया. कार्यक्रम की अंतिम कड़ी में संस्था के सन्माननीय सदस्य डॉ. राजेश बुब ने मंच पर उपस्थित अतिथि, मान्यवर, प्राचार्य, प्राध्यापक, कर्मचारी, विद्यार्थियों तथा श्रोताओं के प्रति कृतज्ञता प्रकट की. नीता मूंदड़ा ने इस कार्यक्रम का सुंदर सूत्रसंचालन किया. इस कार्यक्रम में बहुसंख्य छात्र एवं प्राध्यापक वर्ग उपस्थित थे.

मंत्री नितिन गडकरी ने दी शुभकामनाएं
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने वीडियो द्वारा अमृत महोत्सव को शुभकामनाएं दी. अपने बचपन की यादो को तरो ताजा करते हुए गणेशदास राठी छात्रालय समिती के प्रांगण में खेलने की बात को याद किया और भविष्य में अमरावती आने पर समिति को अवश्य पधारने की इच्छा व्यक्त की.

 

Back to top button