शिवसेना उबाठा की चुनाव प्रचार समिति गठित
प्रचार सभाओं, कॉर्नर बैठक, रैली में प्रत्याशियों का सहकार्य

अमरावती/ दि. 5-शिवसेना उबाठा ने अमरावती महापालिका चुनाव 2026 हेतु प्रचार समन्वय समिति गठित की हैं. जो जिले के शिवसेना नेताओं से तालमेल रखकर उम्मीदवारों के प्रचार सभाओं, वाडी बैठक, प्रचार रैली आदि विषयों में सहकार्य करेगी.
नितिन तारेकर समिति के अध्यक्ष होंगे. इसमें सर्वश्री अशोक इसल, रघुनाथ विजयकर, अशोक तायडे, राजू व्यवहारे, विजय बेनोडेकर, नितिन हटवार, प्रकाश मंजलवार, प्रा. प्रशांत पडोले, डॉ शरद जुनघरे, बालासाहब तलोकार, अलका अंबडकर, माया महाडिक, मारोतराव पोपले, किशोर पवार, राजू पुसदकर, अनिल नंदनवार, मनोहर दुर्गे, गुरू हिंगमिरे, संजय थुले, नितिन अडसुले, सुभाष तायडे, धनराज पंचवटे का समावेश है. उसी प्रकार सभी पदाधिकारी समिति के पदसिध्द सदस्य होंगे.





