अमरावती के मनपा चुनाव को इतनी तवज्जो क्यों दे रहे ओवैसी
गत रोज ही पहला दौरा हुआ, अब 10 या 12 जनवरी को फिर आएंगे

* छोटे भाई को भी अमरावती भेजने की बात कही, आखिर किस बात का संकेत है ओवैसी की रणनीति
अमरावती /दि.5- अमरावती मनपा के आगामी चुनाव में खडे एमआईएम पार्टी के अधिकृत प्रत्याशियों के चुनाव प्रचार हेतु पार्टी के मुखिया व सांसद असदउद्दीन ओवैसी का गत रोज ही अमरावती शहर का दौरा हुआ और उन्होंने यहां पर एक जनसभा को संबोधित करते हुए अपना जबरदस्त भाषण भी दिया. साथ ही जनसभा सहित अमरावती में बुलाई गई पत्रवार्ता में सांसद ओवैसी ने कहा कि, वे 15 जनवरी को होनेवाले अमरावती मनपा के चुनाव से पहले 10 या 12 जनवरी को एक बार फिर पार्टी प्रत्याशियों का प्रचार करने हेतु अमरावती शहर के दौरे पर आएंगे. साथ ही इस दौरान एक बार उनके छोटे भाई व एमआईएम के नेता विधायक अकबरुद्दीन ओवैसी भी अमरावती शहर का दौरा करते हुए पार्टी प्रत्याशियों का प्रचार करेंगे. ऐसे में अब यह सवाल पूछा जा रहा है कि, आखिर सांसद असदउद्दीन ओवैसी द्वारा अमरावती मनपा के चुनाव को इतनी अधिक तवज्जो क्यों दी जा रही है.
यहां यह विशेष उल्लेखनीय है कि, इस समय राज्य में 29 महानगर पालिकाओं में चुनावी धामधूम चल रही है अर इसमें से अधिकांश महानगर पालिकाओं के चुनाव में एमआईएम पार्टी द्वारा भी हिस्सा लेते हुए कई सीटों पर अपने प्रत्याशी खडे किए गए है. जिसमें अमरावती महानगर पालिका सहित पडोसी जिले की अकोला महानगर पालिका का समावेश है. ऐसे में गत रोज एमआईएम के मुखिया व सांसद असदउद्दीन ओवैसी अमरावती व अकोला मनपा क्षेत्रों के दौरे पर पहुंचे. जिसमें से सांसद ओवैसी ने सबसे अधिक समय अमरावती शहर में ही बिताया. जहां पर उनका आगमन दोपहर 2 बजे के आसपास हो चुका था और वे रात करीब 8 बजे तक अमरावती में थे. इस दौरान उन्होंने यहां दोपहर 3 बजे पार्टी शहराध्यक्ष हाजी इरफान के निवास पर पत्रवार्ता को संबोधित किया. वहीं शाम 7 बजे एकेडेमिक ग्राउंड पर जनसभा को संबोधित किया. साथ ही इस दौरान हाजी इरफान के घर पर समाज के विभिन्न घटकों से वास्ता रखनेवाले गणमान्यों से भेंट व चर्चा भी की. जबकि रात 8 बजे के आसपास अकोला रवाना होने के उपरांत अकोला में एक जनसभा को संबोधित कर सांसद ओवैसी अपने अगले गंतव्य के लिए रवाना हो गए. ऐसे में कहा जा सकता है कि, अपने एक दिवसीय दौरे के तहत सांसद ओवैसी ने सर्वाधिक 6 घंटे का समय केवल अमरावती शहर को ही दिया. जिसके चलते कहा जा सकता है कि, सांसद ओवैसी द्वारा अमरावती शहर और यहां के मनपा चुनाव को विशेष तवज्जो दी जा रही है.
ध्यान दिलाया जा सकता है कि, एमआईएम द्वारा अमरावती मेें 29 तथा अकोला में 32 सीटों पर मनपा चुनाव हेतु पार्टी प्रत्याशी घोषित किए गए है, यानि अमरावती से अधिक प्रत्याशी अकोला मनपा के चुनाव में एमआईएम द्वारा दिए गए है. लेकिन इसके बावजूद अमरावती में चुनाव प्रचार हेतु 6 घंटे का समय देने के साथ ही सांसद ओवैसी ने अमरावती में पार्टी प्रत्याशियों के प्रचार हेतु मनपा चुनाव से पहले आगामी 10 या 12 जनवरी को एक बार फिर खुद अमरावती आने तथा इस दौरान अपने छोटे भाई को पार्टी के विधायक अकबरुद्दीन ओवैसी को भी अमरावती में चुनाव प्रचार के लिए भेजने की बात कही है. जिसके चलते माना जा रहा है कि, एमआईएम द्वारा अमरावती महानगर पालिका के चुनाव की ओर विशेष ध्यान दिया जा रहा है.
लेकिन इसके साथ ही अब यह सवाल भी चर्चा में है कि, आखिर सांसद असदउद्दीन ओवैसी द्वारा अमरावती मनपा के चुनाव की ओर विशेष ध्यान दिए जाने की वजह क्या है और उनकी रणनीति से किस तरह के राजनीतिक भविष्य का संकेत निकलता है. जिसे लेकर फिलहाल जबरदस्त राजनीतिक कयास लगाए जा रहे है.





