सीपी ओला ‘एक्शन’ मोड पर

लोकतांत्रिक तरिके से चुनाव लडने की ताकिद

* क्रिमिनल रिकॉर्ड वाले उम्मीदवारों को स्पष्ट चेतावनी, वर्ना बाँड रद्द करेंगे
* इस बार कोई गडबड नहीं होगी
* साईबर सेल की भी नजर
अमरावती/दि.5-15 जनवरी को होने जा रहे मनपा चुनाव शांतिपूर्वक निपटाने के लिए मनपा के साथ शहर पुलिस प्रशासन पूरी तरह सुसज्ज हैं. पुलिस आयुक्त राकेश ओला एक्शन मोड पर आ गए हैं उन्होने क्रिमिनल रिकॉर्डवाले उम्मीदवारों को स्पष्ट ताकिद दी है कि लोकतांत्रिक तरिके से चुनाव लडे अन्यथा चुनाव लडने के लिए दिया गया बाँड रद्द किया जाएगा.
पुलिस आयुक्त राकेश ओला पदभार संभालते ही अमरावती पुलिस आयुक्तालय परिक्षेत्र में आनेवाले सभी 10 थाना क्षेत्रों का जायजा किया और मनपा चुनाव लोकतांत्रिक तरिके से शांतिपूर्वक निपटाने के लिए आवश्यक उपाययोजना शुरू की. इसके तहत अवैध व्यवसायी और पुलिस रिकॉर्ड पर रहे बदमाशो पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई शुरू की. साथ ही क्रिमिनल रिकॉर्डवाले उम्मीदवारों को भी हिदायत देना शुरू किया है. सूत्रों के मुताबिक क्रिमिनल रिकॉर्डवाले जो उम्मीदवार चुनावी अखाडे में उतरे हैं उनसे बाँड लिखकर लिया गया है. ऐसे उम्मीदवारों को अब चुनाव को केवल 10 दिन शेष रहते पुलिस आयुक्त के सामने पेश किया जा रहा हैं. कुछ उम्मीदवार सूचना मिलने के बाद तत्काल पुलिस आयुक्त राकेश ओला के सामने पेश भी हुए. उन्हें पुलिस आयुक्त ने स्पष्ट ताकिद दी है कि लोकतांत्रिक तरिके से वे चुनाव लडे, अन्यथा उनका बाँड रद्द किया जाएगा. पुलिस आयुक्त स्पष्ट रूप से कहा है कि इस बार मनपा चुनाव में कोई गडबडी नहीं होगी. शरारती तत्वों पर भी सायबर सेल की कडी नजर हैं. भयमुक्त वातावरण में चुनाव कराने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह सुसज्ज हैं. अनेक हिस्ट्रीशिटरों पर तडीपारी की भी कार्रवाई की गई हैं. साथ ही कुछ कुख्यातों के प्रस्ताव तैयार किए जा रहे हैं. उन्हें चुनाव के पूर्व तडीपार किया जा सकता हैं.
* पुलिस प्रशासन तैयार
क्रिमिनलों के रिकॉर्ड पुलिस के पास है. उन्हें कार्यालय बुलाने की आवश्यकता नहीं हैं. पुलिस की सभी तरफ नजर है. ऐसे किसी को अब तक नहीं बुलाया गया हैं. लोकतांत्रिक तरिके से चुनाव शांतिपूर्वक कराने शहर पुलिस प्रशासन पूरी तरह तैयार हैं.
– राकेश ओला, पुलिस आयु क्त, अमरावती

Back to top button