बीजेपी उम्मीदवारों हेतु पालकमंत्री मैदान में
परसों चंद्रशेखर बावनकुले की अनेक सभाएं

* महापालिका चुनाव 2026
अमरावती/ दि. 5- महापालिका चुनाव 2026 हेतु भारतीय जनता पार्टी ने कमरर कस ली है. पहले ही दिन प्रचार का श्रीगणेश स्वयं मुख्यमंत्री देवेंन्द्र फडणवीस के धुआंधार रोड शो से किया गया. अब पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले विभिन्न प्रभागों में सभाए लेने जा रहे हैं. बीजेपी सूत्रों ने अमरावती मंडल को बताया कि पालकमंत्री बावनकुले परसों 7 जनवरी को अमरावती पधार रहे हैं.
बीजेपी ने बताया कि पालकमंत्री बावनकुले मनपा चुनाव के पार्टी प्रत्या शयों का प्रचार करनेवाले हैं. इसके लिए दो दो प्रभाग जोडकर पालकमंत्री की एक- एक सभा का नियोजन और सभास्थल तय किए जा रहे हैं. बीजेपी ने अमरावती मनपा के चुनावी रण में 69 उम्मीदवारों को उतारा है. ऐसे में अनेक प्रभागों और विविध क्षेत्र में पालकमंत्री सभाओं को संबोधित कर अमरावती के मतदाताओं से महापालिका में बीजेपी का परचम लहराने का आवाहन करेंगे. पालकमंत्री का दौरा कार्यक्रम आते ही बीजेपी प्रत्याशियों के साथ ही उम्मीदवारों एवं पदाधिकारियों का उत्साह बढ गया है.





