मेले से महिला के आभूषण चोरी

मंगरूलपीर /दि.6 – वाशिम जिले के मंगरूलपीर तहसील के श्री क्षेत्र चिखली के संत झोलेबाबा मेले से एक महिला के डेढ लाख रुपए के आभूषण चोरी हो गए. इस प्रकरण में पुलिस ने एक महिला और एक नाबालिग युवती पर मामला दर्ज किया है.
जानकारी के मुताबिक मालती व्यवहारे नामक महिला 3 जनवरी को चिखली के झोलेबाबा मेले में गई थी. महाप्रसाद लेने के बाद मेले में घूम रही थी तब बर्तन की दुकान के पास भीड में एक युवती ने उसके गले से सोने की चैन झपट ली. महिला की चिखने पर कुछ महिला वहां से भाग गई. उस समय महिला के गले से 1 लाख 57 हजार रुपए 200 रुपए के सोने के आभूषण चोरी हो गए.





