प्रणाक्षी झांबानी, अभिषेक हजारे, वैशाली ढेपे, एड नीलेश सुरंजे के प्रचार कार्यालय का जोरदार उद्घाटन

राजापेठ - संत कंवरराम प्रभाग में घडी का जोर

* संतों और सभी समाज के लोगों की उपस्थिति
* संजू भाउ आगे बढो का जोरदार जयघोष
अमरावती/ दि. 6 – महापालिका के 15 जनवरी को होने जा रहे चुनाव हेतु प्रभाग 18 राजापेठ- संत कंवरराम में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी अजीत पवार की घडी का जोर दिखाई दे रहा है. इस प्रभाग से राष्ट्रवादी ने प्रतीक्षा मयूर झांबानी, अभिषेक अशोक हजारे, वैशाली सतीश ढेपे, एड. नीलेश सुरंजे को उम्मीदवार बनाया है. चारों उम्मीदवारों के भव्य प्रचार कार्यालय का उद्घाटन सोमवार शाम संत महात्माओं की उपस्थिति में एवं विधायक संजय खोडके और सुलभा खोडके की उपस्थिति में किया गया तो पूरा माहौल घडी का बन गया था. गगनभेदी जयघोष के साथ संजू भाउ खोडके आगे बढो का नारा ऐसा बुलंद किया कि दस्तूर नगर रोड पर हजारों समर्थक एकत्र हो गये थे.
उपस्थिति की बात करें तो डॉ. संतोषकुमार नवलानी महाराज, साइं राजेशलाल जी कंवर, पूज्य साई जशनलाल जी मोरडिया, रेवत बोधी, पं. महेश शर्मा, पूज्य पंचायत कंवर नगर के अध्यक्ष संतोष सबलानी एड. भरत शेंडे, मनोज देशमुख, भास्करराव टोंपे, नितिन गावंडे, प्रभु झांबानी, अशोक हजारे, अतुल कडू बाबासाहब गौरखेडे, डॉ. सुधाकर कालमेघ, डॉ. अशोक टेकाडे, बालकृष्ण आमले, शिवपाल ठाकुर, शिव मूरत यादव, मिलिंद ठाकरे, मंगेश झाडे, वंदना भूते, राजेंद्र गावंडे, प्रवीण उबंरकर, जयश्री गायगोले, नलिनी डिक्कर, आशा किरणे, प्रतिभा बोदडे, मीना बेडेकर, जयश्री टेकाडे, अनिल तरडेजा, शंकर जागवानी, संजय बत्रा, सुरेश बाधवानी, संजय लालवानी, वासु बख्तार, इंदरलाल दीपवानी, राजा नानवानी, एड.् अनिल अडवानी, मुकेश बख्तार, कृतेश कोटवानी, योगेश शादी, संजय तलडा, एड. राजू झांबानी, मनोहर झांबानी, मयूर मंधान, गिरीश हरवानी, अनुराग तरडेजा, विशाल वीरवानी, खुशाल खत्री, दीपेश वीरवानी, प्रेमचंद कुकरेजा, दिलीप सावरा, आशीष बत्रा, राजेश बजाज, विनोद कुकरेजा, संतोष राजवानी, अनुज भेरडे, राम देवासे, शैलेश दातेराव, संजय कराले, पवन तायडे, संजय सन्याल, सुरेश धामदे, वर्षा फुसे, अर्चना कपिले, मीना बेडेकर आदि अनेक की उत्साहपूर्ण उपस्थिति रही.
एक साथ समर्थकों संग प्रचार में जुट गये हैं. अच्छा प्रतिसाद भी मिल रहा है. इन उम्मीदवारों की बस्ती, कॉलोनी मेें पहुंचते ही लोग घडी निशानी बता रहे हैं. जोरदार रिस्पॉन्स मिल रहा है. विधायक संजय खोडके, विधायक सुलभा खोडके के नेतृत्व में अमरावती के विकास को गतिमान करने उक्त चारों प्रत्याशी प्रणाली झांबानी, अभिषेक हजारे, वैशाली ढेपे, एड. सुरंजे चुनाव लड रहे हैं. जिसे संपूर्ण राजापेठ प्रभाग में प्रत्येक क्षेत्र में प्रतिसाद मिलने का दावा किया जा रहा है. प्रभागवासी उनकी कार्यक्षमता, कर्तुत्व के नारे को भी प्रतिसाद दे रहे हैं. सभी क्षेत्रों में उम्मीदवारों का गर्मजोशी से स्वागत किया जा रहा है. अभी तक अनेक बस्ती, कॉलोनी का प्रचार दौरा कर चुके अभिषेक हजारे और एड नीलेश सुरंजे ने दावा किया कि महायुति सरकार की लाडली बहन योजना के कारण महिलाओं का भी प्रतिसाद अच्छा है. कई भागों में उम्मीदवारों का स्वागत कुमकुम तिलक लगाकर और आरती उतारकर किया जा रहा है. बडी संख्या में युवा और महिलाएं राष्ट्रवादी के उम्मीदवारों के साथ प्रचार में जुटे हैं.

Back to top button