मुनाफे के प्रलोभन में आकर गंवाए 1.18 करोड रुपए
क्रिप्टो करंसी- फॉरेक्स मार्केट का झांसा, शिक्षित लोग शिकार

नागपुर/दि.6 – निवेश के नाम पर झांसा देकर दो लोगों से 1.18 करोड़ की ठगी की गई है. सायबर और पांचपावली पुलिस ने मामले दर्ज किए है. पहले प्रकरण में क्रिप्टो करंसी में निवेश करने से कम वक्त में अधिक मुनाफा होने का झांसा देकर साइबर अपराधियों ने 84 लाख का चूना लगाया है.
51 वर्षीय भीमराव ट्रेनिंग सेंटर चलाते हैं. उन्हें कथित प्राची सेन ने फेसबुक पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी. उसने भीमराव को क्रिप्टो करंसी की जानकारी दी. उसमें निवेश करने पर कम अवधि में अधिक मुनाफा होने का झांसा दिया. उन्हें लोगों को हुए मुनाफे की फर्जी जानकारी देकर निवेश करने के लिए प्रेरित किया. प्राची के कहने पर कथित मैथ्यू ने भीमराव से संपर्क किया. उसने भी फर्जी लिंक भेजकर उन्हें निवेश करने के लिए कहा. भीमराव ने करीब ढाई माह में 84 लाख रुपए का निवेश किया. इसके बाद उन्होंने आरोपियों को मुनाफा तथा मूल राशि देने को कहा. आरोपी टालमटोल करने लगे. ठगी का पता चलने पर भीमराव ने साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने धोखाधड़ी तथा आईटी एक्ट के तहत तहत मामला दर्ज कर जांच आरंभ की है. इसी तरह फॉरेक्स मार्केट में निवेश के नाम पर 34.34 लाख रुपए की ठगी की गई है. पांचपावली पुलिस ने अमृत पांडूरंग देसाई, मधुकर उर्फ काका देसाई, रंजन मोतीराम खंदाले, दिनेश रामभाऊ तांबे, शैलजा मेथी तथा मोरेश्वर उर्फ महेंद्र क्रिस्टन डोके के खिलाफ मामला दर्ज किया है. आरोपी मनी ग्रोथ कंपनी तथा मैजिक इंटरप्राइजेस से जुड़े हैं. मोरेश्वर एजेंट जबकि अन्य सभी संचालक है. आरोपियों ने 49 वर्षीय शैलेष को फॉरेक्स ट्रेडिंग में निवेश करने पर 10 और 6 प्रतिशत मुनाफा देने का वादा किया. उनकी बात पर भरोसा करके शैलेष ने 26.73 लाख रुपए आरोपियों को ट्रांसफर किए. 11 हजार यू.एस. डॉलर दिए. आरोपियों ने शैलेष को महज 1.75 लाख रुपए लौटाए. बाकी राशि लौटाने में टालमटोल करने लगे. शैलेष ने पांचपावली थाने में शिकायत दर्ज कराई.





