दुपहिया वाहन चोर के पास मिली दो चोरी की बाईक
क्राईम ब्रांच के दल की कार्रवाई

अमरावती/दि.6 – क्राईम ब्रांच के निरीक्षक संदीप चव्हाण के नेतृत्ववाले दल ने मिली जानकारी के आधार पर वलगांव रोड स्थित ग्रीन पार्क में रहनेवाले मो. मुदस्सीर उर्फ जकी मो. युनूस (27) नामक कुख्यात वाहन चोर को गिरफ्तार कर उसके पास से दो चोरी की मोटरसाइकिल समेत कुल 2 लाख 10 हजार रुपए का माल जब्त किया है.
जानकारी के मुताबिक 3 जनवरी को क्राईम ब्रांच के निरीक्षक संदीप चव्हाण को जानकारी मिली थी कि एक व्यक्ति समाधान नगर रोड पर बस स्टैंड के पास चोरी की दुपहिया लेकर खडा हैं. इस आधार पर उपनिरीक्षक गजानन सोनूने, हेड कांस्टेबल दीपक सुंदरकर, जहीर, सचिन बहाले, छोटेलाल यादव, अतुल संभे, सूरज चव्हाण, राजीक रायलीवाले, निखिल गेडाम, सागर ठाकरे, निलेश वंजारी के दल ने मो. मुदस्सीर को कब्जे में लेेकर उससे पूछताछ की तब उसने चोरी की कबूली दी. एक वर्ष पूर्व रेलवे स्टेशन चौक से बिना नंबर की लाल रंग की 350 सीसी वाली बुलेट चोरी करने और भुसावल से एक काले रंग की बिना नंबर की हिरोहोंडा स्प्लेंडर दो वर्ष पूर्व चोरी करने की कबूली दी. पुलिस ने इस आरोपी के पास से दोनों चोरी के वाहन जब्त किए है. साथ ही कोतवाली थाना क्षेत्र में दर्ज चोरी का मामला उजागर हुआ हैं. आरोपी मो. मुदस्सीर को कोतवाली पुलिस के हवाले किया गया है.





