किसानों को दिन में बिजली आपूर्ति की जाए

राष्ट्रवादी कांग्रेस की मांग

* महावितरण कंपनी को दिया 8 दिन का अल्टीमेट
मोर्शी/दि.6 तहसील के किसानों को दिन में बिजली आपूर्ति की जाए. ऐसी मांग राष्ट्रवादी युवक कांग्रेस तहसील अध्यक्ष रूपेश वालके ने की जिसमें उन्होंने उपविभागीय अधिकारी को इस आशय का निवेदन सौंपा. 5 जनवरी सोमवार को उपविभागीय अधिकारी रविंद्र पवार की अध्यक्षता में महावितरण कंपनी के अधिकारियों के साथ तहसील कार्यलय में बैठक का आयोजन किया गया था.
महावितरण कंपनी की ओर से ग्रामीण क्षेत्रों में कृषि पंप के लिए बिजली आपूर्ति की जाती हैं. जिसमें सतत बिजली आपूर्ति का समय बदल दिया जाता हैं. बारा महिने में बार नए टाईम टेबल प्रकशित किए जाते हैं वहीं दिन में केवल आठ घंटे ही कृषि पंपो को बिजली दी जाती हैं. उसमें भी बिजली की आंख मिचौेली शुरू रहती हैं. कभी रात में तो कभी दिन में बिजली आपूर्ति कर महावितरण कंपनी किसानों की भावनाओ के साथ खेलती हैं.
कृषि पंपो के लिए रात को दी जाने वाली बिजली आपूर्ति बंद की जाए दिन में एक समय निश्चित कर बिजली आपूर्ति की जाए ऐसी मांग राष्ट्रवादी युवक कांग्रेस के तहसील अध्यक्ष रूपेश वालके ने बैठक में कार्यकारी अभियंता से की हैं. 8 दिनों में बिजली आपूर्ति में सुधार नहीं किया गया तो महावितरण कपंनी के कार्यलय के सामनें आमरण उपोषण करने की चेतावनी महावितरण कंपनी के कार्यकारी अभियंता को दी गई. बैठक में उपविभागीय अधिकारी रविंद्र पवार कार्यकारी अभियंता कासट, अभियंता उमाले, तहसीलदार सागर ढवले, वन परीक्षेत्र अधिकारी चौधरी, राष्ट्रवादी युवक कांग्रेस तहसील अध्यक्ष रूपेश वालके, शिवसेना उपजिला प्रमुख प्रफुल भोजने, निलेश कडू, मनीष गुडधे, सोमेश्वर काले, सतीश गतफणे सहित किसान उपस्थित थेे.

Back to top button