2017 के मुकाबले बढे हैं लगभग एक लाख वोटर्स

अमरावती मनपा में झेन जी किसे करेगी पसंद !

* क्या रूझान करेगा चुनावी समीकरण प्रभावित
* मनपा चुनाव 2026
अमरावती/ दि. 6- युवा वर्ग का चुनावों में बडा प्रभाव रहता है. यही वर्ग डी डे के दिन उत्साह से घर सहित मोहल्ले के बडे बुजुर्गो को लेकर बूथ पर वोटिंग के लिए लाने में भी अग्रणी रहता है. युवा कार्यकर्ताओं के उत्साह पर ही चुनावी समीकरण बनते बिगडते हैं, ऐसा कई जानकारों का मत है. ऐसे में अमरावती महापालिका के 9 वर्षो बाद होने जा रहे आम चुनाव में युवा पीढी का रूझान किस ओर रहेगा, यह लाख टके का सवाल बताया जा रहा है. 2017 की तुलना में तकरीबन 97 हजार – 1 लाख वोटर्स बढे हैं.
दी गई झेन जी की संज्ञा
जवान पीढी को बदलते दौर में झेन जी के नाम से पुकारे जाने लगा है. यह उल्लेख कुछ माह पहले देश दुनिया के अनेक भागों में हुए आंदोलनों के बाद प्रखर हुआ है. अमरावती में भी 18 से 25 वर्ष आयु सीमा के हजारों वोटर्स प्रत्येक प्रभाग में बढे हैं. 2017 में महापालिका क्षेत्र की वोटर संख्या 5.8 लाख थी. आज मनपा द्बारा घोषित लिस्ट के अनुसार 6 लाख 77 हजार से अधिक वोटर्स हो गये हैं. स्पष्ट है कि नई पीढी के मतदाताओं की संख्या करीब लाख भर बढी है. हालांकि उसमें पहली बार वोट डालने वाले युवा वोटर्स की संख्या सीमित हो सकती है.
प्रत्येक प्रभाग में कम से कम 1 हजार बढोत्तरी
महापालिका ने वोटर्स की प्रारूप सूची पश्चात नई फाइनल सूची हाल ही में 18 वर्ष की आयु सीमा पूर्ण करनेवाले वोटर्स के नाम जोडकर जारी की. जिससे प्रभाग क्रमांक 1 से लेकर 22 तक सभी जगह वोटर्स बढे हैं. सर्वाधिक 6 हजार वोटर्स प्रभाग 1 में बढने की जानकारी है. उसी प्रकार कहीं 2 और कहीं 3 हजार वोटर्स का इजाफा हुआ है. जिस आधार पर अंतिम यादी के अनुसार मनपा क्षेत्र में 337935 महिला और 339177 पुरूष और 68 अन्य वोटर्स रहने की जानकारी प्रशासन ने दी है.
युवाओं को रिझाने की होड
युवा पीढी को अमरावती महापालिका चुनाव के मद्देनजर अपनी ओर करने की होड देखी जा रही है. सभी दलों में इस बात की कडी स्पर्धा मची है. युवाओं को ध्यान में रखकर ही अनेक प्रभागों में नये चेहरे दलों ने मनपा के रण में उतारे हैं. युवा और अनुभवी का तालमेल प्रभागों के उम्मीदवार पैनल ने साधने का प्रयत्न किया गया है. अब देखनेवाली बात होगी कि युवा पीढी प्रदेश के कौन से दल को महापालिका की सत्ता सौंपने में रूचि दिखाती है.
15 जनवरी को मतदान के दिन जिम्मा
प्रदेश की सभी 29 महापालिका के चुनाव एक साथ होने जा रहे हैं. ऐसे में 15 जनवरी को वोटिंग के दिन नौजवान कार्यकर्ता कितने एक्टीव होते हैं, कितने अधिकाधिक संख्या में वोटर्स को बूथ तक ले जाने में दिलचस्पी रखते हैं, यह देखनेवाली बात होगी. जानकारों से चर्चा की तो उन्होने बताया कि किसी भी इलेक्शन में युवा वर्ग का सक्रिय होना नतीजा प्रभावित कर सकता है. शहरों में मोटे तौर पर युवा पीढी हाल फिलहाल तक इलेक्शन में खास इंट्रेस्ट लेती नहीं दिखाई पडती थी. बल्कि वह अपने साथ माता-पिता को भी मतदान के दिन छुट्टी मनाने के मूड में रहती थी. ऐसे में आगामी सप्ताह के 15 तारीख को होनेवाले मनपा चुनाव के मतदान में झेन जी का कितना सहभाग रहता है, यह देखनेवाली बात होगी.

Back to top button