महापौर का आरक्षण कब!
15 जनवरी को होना है वोटिंग

* अमरावती मनपा चुनाव 2026
अमरावती/ दि 6- 15 जनवरी को होने जा रहे महापालिका चुनाव का प्रचार धीरे- धीरे परवान चढ रहा है. ऐसे में अमरावती के महापौर पद को लेकर सत्तारूढ महायुति सहित सहयोगी दल दावे कर रहे हैं. महापौर पद के आरक्षण को लेकर भी उत्सुकता है. आरक्षण लॉटरी कब खुलेगी, यह प्रशासन फिलहाल नहीं बता पा रहा हैै. उधर संकेत है कि महापौर पद महिला के लिए आरक्षित रहनेवाला है. उसमें भी सामान्य वर्ग की महिला को महापौर बनने का अवसर मिलने की जानकारी सूत्रों ने और खबर में दी गई है.
कल चुनाव आयोग की बैठक
इस बीच चुनाव आयोग की कल बुधवार 7 जनवरी को बैठक आहूत किए जाने की खबर है. आयोग के राज्य अध्यक्ष और सहायक अधिकारी मिनी मंत्रालय के चुनावों की तारीखों संबंधी चर्चा और घोषणा कर सकते हैं. खबर में दावा किया गया कि सर्वोच्च न्यायालय को राज्य चुनाव आयोग निकाय चुनाव आगामी 31 जनवरी से पहले कराने की दिक्कतों के बारे में बतायेगा. मानव संसाधन पर्याप्त न होने की वजह कोर्ट के सामने रखी जायेगी. साथ ही जिला परिषद चुनाव आगामी 7 फरवरी को कराए जाने की संभावना भी खबर में बताई गई है. सर्वोच्च न्यायालय ने 31 जनवरी से पहले स्थानीय निकाय चुनाव करवाने के निर्देश दे रखे हैं. ऐसे में जिला परिषद का अपवाद रहनेवाला है.
मनपा चुनाव का प्रचार आगे बढा
इस बीच महापालिका का चुनाव प्रचार आगे बढा है. अमरावती में मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस का रोड शो हो चुका है. अब कल- परसों में उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और अन्य स्टार प्रचारक आनेवाले हैं. इधर प्रभागों मेें पदयात्राएं और नुक्कड सभाएं लगातार चल रही है.
भाजपा की रणनीति तो नहीं
महापौर पद का आरक्षण घोषित न करने के पीछे सोची समझी प्लानिंग भी हो सकती है. जानकार बता रहे हैं कि महापौर पद का आरक्षण घोषित करने पर चुनाव में उस श्रेणी के उम्मीदवार के समीकरण बनाने और बिगाडने के खेल चलते हैं. इसलिए सत्तारूढ भाजपा की यह नई रणनीति बताई जा रही है. जिसमें ऐन वोटिंग से पहले या नतीजा आने के बाद महापौर पद का आरक्षण ड्रॉ निकाला जाए. नियम के अनुसार वोटिंग के दिन भी महापौर पद का ड्रॉ निकाला जा सकता है.





