भाजपा प्रदेशाध्यक्ष रवींद्र चव्हाण 8 को शहर में

दशहरा मैदान पर करेंगे जनसभा को संबोधित

अमरावती/दि.6 – आगामी 15 दिसंबर को होने जा रहे अमरावती मनपा के चुनाव को ध्यान में रखते हुए भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष रवींद्र चव्हाण परसों 8 जनवरी को अमरावती शहर के दौरे पर आ रहे है. अपने इस दौरे के तहत भाजपा प्रदेशाध्यक्ष रवींद्र चव्हाण स्थानीय दशहरा मैदान में शहर भाजपा की ओर से आयोजित की जानेवाली जनसभा को संबोधित करेंगे तथा मनपा चुनाव में खडे किए गए भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार करेंगे. पार्टी प्रदेशाध्यक्ष रवींद्र चव्हाण के इस दौरे को ध्यान में रखते हुए शहर भाजपा के पदाधिकारियों द्वारा जबरदस्त तैयारियां की जा रही है.

Back to top button