अंबापेठ- गौरक्षण प्रभाग में घडी का जलवा
डेंडुले, नावंदर, लंके, देशमुख के प्रचार कार्यालय का शानदार उद्घाटन

* विधायक संजय खोडके और सुलभा खोडके ने व्यक्त किया जीत का प्रण, गणमान्यों की उपस्थिति
अमरावती/ दि. 6- शहर के बीचों बीच स्थित और प्रतिष्ठापूर्ण बने महापालिका प्रभाग 13, अंबापेठ- गौरक्षण में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के चारों प्रत्याशी दिनेश देवीदास देशमुख,रश्मी घनश्याम नावंदर, संगीता राजा लुंगे और रतन फुन्नी डेंडुले के प्रचार कार्यालय का सोमवार शाम क्षेत्रवासियों की बडी भारी उपस्थिति के जयघोष के बीच जीजी ठाकुर के हस्ते फीता काटकर किया गया. मंच पर विधायक संजय खोडके, विधायक सुलभा खोडके, चारों उम्मीदवार दिनेश देवीदास देशमुख,रश्मी घनश्याम नावंदर, संगीता राजा लुंगे और रतन फुन्नी डेंडुले के साथ ही जीतू ठाकुर, मधुसूदन करवा और अन्य की उपस्थिति रही. पटाखे फोडकर आनंद व्यक्त किया गया. संजू भाउ खोडके आगे बढो का जोरदार नारा उपस्थित सभी समाज और घटक वर्ग के लोगों ने बुलंद किया.
इस समय संजय खोडके ने विधायक के रूप में केवल 9 माह में अमरावती शहर के विकास हेतु लाए गये प्रकल्पों और हजारों करोड के फंड का जिक्र कर कहा कि अमरावती शहर का विकास आगे भी गतिमान रखना है. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने सभी समाज के लोगों को प्रतिनिधित्व दिया है. पार्टी अमरावती के चौमुखी विकास विजन लेकर चल रही है. प्रचार कार्यालय भूतेश्वर चौक के पास स्थित हैं. वहां गत रात राष्ट्रवादी का, घडी का जोरदार वातावरण बना था. हजारों की संख्या में खोडके समर्थक न केवल उपस्थित थे. बल्कि अंबापेठ- गौरक्षण प्रभाग से संपूर्ण पैनल को विजयी बनाने का प्रण व्यक्त कर रहे थे.





