दर्पण पुरस्कार से नवाजे गए छांगाणी

धामणगांव रेलवे में उत्साह के साथ मनाया गया पत्रकार दिवस

* नगराध्यक्ष डॉ. अर्चना रोठे व एड. आशीष राठी की रही उपस्थिति
धामणगांव /दि.7 – मराठी पत्रकारिता के जनक, आद्य पत्रकार बालशास्त्री जांभेकर की जयंती के अवसर पर तहसील मराठी पत्रकार संघ कर ओर से धामणगांव में पत्रकार संघ की ओर से धामणगांव में पत्रकार दिवस बडे उत्साह के साथ मनाया गया. इस अवसर पर पत्रकारिता क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए वरिष्ठ पत्रकार कमल छांगाणी को प्रतिष्ठित दर्पण पुरस्कार प्रदान किया गया.
तहसील मराठी पत्रकार संघ की ओर से यह कार्यक्रम स्थानीय परिवार रेस्टॉरेंट में आयोजित किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता एड. आशीष राठी ने की. प्रमुख अतिथि व सत्कारमूर्ति के रूप में नगराध्यक्ष डॉ. सौ अर्चना अडसड रोठे (आक्का) उपस्थित रहीं, जबकि दर्पण पुरस्कार प्राप्तकर्ता वरिष्ठ पत्रकार कमल छांगाणी विशेष रूप से उपस्थित थे.
इस अवसर पर तहसील मराठी पत्रकार संघ के अध्यक्ष पवन शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार अशोक मुंधडा सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मंच पर उपस्थित थे.वर्ष 2026 का दर्पण पुरस्कार वरिष्ठ पत्रकार कमल छांगाणी को एड. अशीष राठी एवं नगराध्यक्ष डॉ. अर्चना रोठे के करकमलों से प्रदान किया गया. पुरस्कार स्वीकार करते हुए छांगाणी ने अपने मनोगत में कहा कि पत्रकारिता के माध्यम से समाज में संंस्कार, संस्कृति, ज्ञान, चरित्र, एकता और राष्ट्रीयता का निर्माण होना आवश्यक हैं. लेखनी का उपयोग करते समय समाज में वैमनस्य न फैले, इसका विशेष ध्यान पत्रकारों को रखना चाहिए.
नगराध्यक्ष डॉ. अर्चना अडसड रोठे ने अपने संबोधन में कहा कि आज वे जो कुछ भी हैं, उसके पीछे धामणगांव के पत्रकारों का महत्वपूर्ण योगदान हैं. लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में पत्रकारों की आलाचनात्मक द्दृष्टि और लेखन समाज को दिशा देने का कार्य करता हैं. पत्रकारों का यह कार्य अत्यंत मूल्यवान हैं और नगराध्यक्ष के रूप में पत्रकारों के लिए सामूहिक रूप से जो भी संभव होगा, वह निश्चित रूप से किया जाएगा. कार्यक्रम के अध्यक्ष एड. आशीष राठी ने अपने अध्यक्षीय भाषण में कहा कि सत्यता की पुष्टि कर समाचार प्रकाशित करने से समाज को निश्चित रूप से लाभ होता है तथा पत्रकारों की विश्वनीयता और अधिक बढती हैं. धामणगांव के सभी पत्रकारों का सामाजिक कार्य सराहनीय है और समाज के प्रत्येक अच्छे उपक्रम में पत्रकार सक्रिय भूमिका निभाते हैं.
इस अवसर पर धामणगांव तहसील के पत्रकार बोधिसत्व काले, मिलींद पहाडे, हाफीज खान, राजकुमार, पसारी, सतीश मुंधडा, अनुप पुरोहित, राहुल गौतम, खालिदभाई, हितेश गोरिया, सलील काले, राजेश गायकवाड, संजय सायरे, पवन बहल, सचिन ठाकुर, अनिल शर्मा, प्रशांत मुन, सलमान खान, नितिन टाले, अरूण डोंगरदिवे, सूरज वानखडे, सहित समाचार पत्र विक्रेता नंदकुमार पहाडे, अक्षय सिंह ठाकुर आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे. कार्यक्रम का प्रास्ताविक पत्रकार मंगेश भूजबल, संचालन संपादक संजय पांडे, तथा आभार पत्रकार मनीष मुंधडा ने माना.

Back to top button