बडनेरा में देशी कट्टा व कारतूस के साथ आरोपी गिरफ्तार
बगिया टी पॉइंट से किया गया गिरफ्तार, अपराध शाखा की कार्रवाई

अमरावती /दि.7 – बडनेरा थाना क्षेत्र के बगिया टी पॉइंट से एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से अपराध शाखा ने देशी कट्टा और एक जिंदा कारतूस जब्त किया है. यह कार्रवाई मंगलवार 6 जनवरी की दोपहर को की गई. गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम प्रतीक उर्फ पद्या विनोद कैथवास (20, माताफैल, जुनी बस्ती, बडनेरा) बताया गया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार अपराध शाखा के पीआई संदीप चव्हाण को मंगलवार 6 जनवरी की दोपहर गोपनीय जानकारी मिली कि, बडनेरा क्षेत्र के बगिया टी पॉइंट के पास एक युवक अवैध बंदुक के साथ खडा है. इस जानकारी के आधार पर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर बडी सतर्कता से आरोपी को गिरफ्तार किया. तलाशी के दौरान आरोपी के पास से एक देशी कट्टा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया. इस प्रकार कुल 41 हजार रुपए का माल जब्त किया गया. आरोपी प्रतीक उर्फ पद्या विनोद कैथवास (20, माताफैल, जुनी बस्ती, बडनेरा) को गिरफ्तार किया गया. पता चला है कि, आरोपी शातिर अपराधी है और उसके खिलाफ पहले से गंभीर अपराध दर्ज है. आरोपी के खिलाफ बडनेरा थाने में आर्म्स एक्ट की धारा के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है.
यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त राकेश ओला, पुलिस निरीक्षक संदीप चव्हाण के मार्गदर्शन में एपीआई गजानन सोनुने, दीपक सुंदरकर, सचिन बहाले, जहीर शेख, अतुल संभे, सूरज चव्हाण, निखिल गेडाम और राजीक रायलीवाले ने की है.





