महिला का विनयभंग करनेवाला नामजद
वडालगव्हाण की घटना

अंजनगांव सुर्जी/दि.7 – अंजनगांव तहसील के रहिमापुर थाना क्षेत्र के वडालगव्हाण के 50 वर्षीय व्यक्ति ने महिला को खेत में छोडने की बजाए पैसो का प्रलोभन देकर अपने साथ चलने की बात करते हुए उसके साथ जबरदस्ती करने का प्रयास किया. इस प्रकरण में पुलिस ने संबंधित व्यक्ति के खिलाफ विनयभंग व मारपीट का मामला दर्ज किया है. आरोपी का नाम वडालगव्हाण निवासी कैलास रायभान इंगले हैं.
जानकारी के मुताबिक 25 वर्षीय पीडित महिला 4 जनवरी की शाम 6.30 बजे के दौरान खेत में जाने के लिए घर के बाहर निकली. बीच रास्ते में कैलाश इंगले दुपहिया पर जाता दिखाई दिया. उसे हाथ दिखाकर रोका. और कैलाश वडाल के खेत तक छोडने की बात संबंधित महिला ने कही. तब आरोपी ने उसे कहा कि वह पैसे देता और उसके खेत में चले. विवाहिता ने यह बात अपने पति और सास को बताई. पश्चात पीडिता अपनी सास के साथ आरोपी के घर गई तब उसने विवाद कर विवाहिता से धक्कामुक्की की और सास को गालीगलौच कर जान से मारने की धमकी दी.